निवाडी (मप्र)। पुलिस महानिदेशक एवं संचालक लोक अभियोजन प्रमुख श्री पुरूषोत्तम शर्मा के निर्देशन मे जिला निवाडी लोक अभियोजन अधिकारियों ने किलीन मध्यप्रदेश ग्रीन मध्यप्रदेश अभियान के तहत निवाडी अपर सत्र न्यायालय के बाहर जिला अभियोजन कार्यालय को आवंटित भूमि पर अभियोजन अधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया ।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे न्यायाधीश श्री ए के सिंह , न्यायधीश आर, एस दोहरे , न्यायाधीश एच.के रघुवंशी , न्यायाधीश महेश लचौरिया , व न्यायाधीश आर.एस दोहरे एवं न्यायाधीश विनय जैन जी के साथ ही अभिभाषक संघ के अध्यक्ष महाराज सिंह यादव जी की गरिमामय उपस्थिति मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री महाराज सिंह यादव एवं सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री पंकज द्विवेदी, श्री अंकित तिवारी , मानवेंद्र सिंह जी ने सभी वकीलो की ओर से उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्ष पर्यावरण की धरोहर है एवं धरोहर का संरक्षण करना हमारा नैतिक कर्तव्य हो जाता है खुशहाल प्रदेश हारा प्रदेश करने के उद्देश्य से महानिदेशक श्री पुरूषोत्तम शर्मा जी एवं जिला अभियोजन अधिकारी के मार्गदर्शन मे यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम वनविभाग , पुलिस विभाग की संयुक्त भूमिका से सम्पन्न हुआ है ।
यह रहे मौजूद
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेन्द्र बहादुर खरे , एन.आर यादव , एड.आशीष यादव , वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेंद्र निर्मल , एड. राजूल शेखर , एड. संदीप कौशिक , वनविभाग एसडीओ श्री डी.के मिश्रा , मोहम्मद औबे दुल्लाह , ओमप्रकाश पाठक डिप्टी रेंजर , युसूफ खांन डिप्टी रेंजर निवाडी कोतवाली प्रभारी श्री नरेन्द्र वर्मा भी पुलिस बल सहित उपस्थित रहे ।