झांसी । 19 मई को मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को “संरक्षा पुरस्कार” प्रदान किए गए। यह पुरस्कार असामान्य परिस्थितियों में सतर्कता और तत्परता से कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को टालने में सफल रहे कर्मचारियों को उनकी सेवा भावना एवं सजगता के लिए प्रदान किए गए हैं। प्रत्येक कर्मचारी को ₹1000/- की नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कृत कर्मचारियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. श्री रोशन लाल मीना, लोको पायलट गुड्स (आई.डी. क्र. 1453) / झाँसी
2. श्री रविश कुमार शर्मा, ट्रेन मैनेजर / झाँसी
3. श्री बुद्ध सागर शर्मा, वरिष्ठ ट्रेन मैनेजर (गुड्स) / झाँसी
4. श्री नितिन अहिरवार, कांटेवाला / आगासोद
5. श्री संतोष कुशवाहा, कांटेवाला / मोहासा
6. श्री जितेंद्र कुमार, कटवांला / ‘ए’ रसूलपुरगोगामऊ
7. श्री भगवन सिंह मीना, वरिष्ठ ट्रेन मैनेजर (गुड्स) / झाँसी
8. श्री नरेन्द्र सिंह यादव, ट्रेन मैनेजर (गुड्स) / झाँसी
9. दीपक कुमार, जे.ई./पी.वे यूनिट नं.-03 करौंदा
10. श्री रवि कुमार विश्वकर्मा, ट्रैकमैन / यूनिट नं.-24 / झाँसी
इन सभी कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य क्षेत्र में जो सतर्कता और कर्मठता दिखाई है, वह अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है। मंडल रेल प्रशासन इन कर्मचारियों को बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।