झांसी। रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियन के पक्ष में चंदा कर्मचारी के वेतन से काट लिया जाता है। जो प्रत्येक वर्ष कटता रहता है। जिसके लिए प्रत्येक वर्ष सहमति लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती थी परंतु यदि कोई बंद करवाना चाहता है तो उसको वर्ष के दिसंबर और जनवरी माह में बंद करने हेतु आवेदन देना पड़ता है। अब UMRKS के प्रयास से चंदा कटौती के लिए फ्रेश फॉर्म भरवाने के लिए मान्यताप्राप्त यूनियन बाध्य हो गई हैं।

विदित है मान्यता के चुनाव 04, 05, 06 दिसंबर 2024 को संपन्न हुए। इसके बाद से ही उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा यह मांग की गई थी की वर्ष 2025 से यूनियन के चंदा की कटौती हेतु कर्मचारियों से फ्रेश सहमति पत्र लिए जाएं जिस पर उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय द्वारा सकारात्मक कार्यवाही करते हुए सहायक कार्मिक अधिकारी (औ.सं.) जितेंद्र सिंह द्वारा 14 मई को पत्र जारी कर फ्रेस फॉर्म के आधार पर ही वेतन से चंदा कटौती करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
यह पत्र जारी होने से कर्मचारियों में खुशी की लहर है। और वे वेतन की बजाय हाथों हाथ चंदा देने की बात कर रहे हैं।

इस मामले में UMRKS कार्यालय पर हुई बैठक में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा रेल प्रशासन की सराहना करते हुए खुशी व्यक्त की। बैठक में मुख्य रूप से विभाग प्रमुख सी के चतुर्वेदी, जोनल अध्यक्ष हेमंत कुमार विश्वकर्मा, ए के शुक्ला, आर के ठाकुरानी, दयानिधि मिश्रा, भानु प्रताप सिंह चंदेल, संजीव वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, परवेज अहमद, मनीष वाजपेयी, मुवीन उल्ला खान, लोकेश सिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए। यह जानकारी भानु प्रताप सिंह चंदेल मण्डल संयोजक/UMRKS ने दी है।