पूर्णाहुति व विशाल भण्डारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा का समापन
झांसी। ग्वालियर रोड सिविल लाईन स्थित कुंजबिहारी जू मंदिर पर चल रहे श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का रविवार को हवन,पूजन पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारे के साथ समापन हो गया। मंदिर से सजाये गये भव्य एवं फूलबंगला देखने हजारों की संख्या में उमडे श्रद्धालुओं ने मंदिर में हाजिरी लगाई और अखिल ब्रह्माण्ड नायक कुंजबिहारी सरकार एवं उनकी प्राण प्रियतमा राधा सर्वेश्वरी जू के दर्शन कर यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्यलाभ अर्जित किया और स्वादिष्ट भंडारे का प्रसाद पाया।
प्रात:काल ब्रह्म मुहूर्त में बुंदेलखण्ड धर्माचार्य राधामोहन दास महाराज के पावन सानिध्य में पुजारी मदनमोहन दास एवं बालकदास ने मंदिर में विराजमान सभी विग्रह मूर्तियों का गंगाजल, दूध, दही,पंचगव्य आदि से अभिषेक कर मनमोहक श्रृंगार किया गया। दोपहर में महंत राधा मोहन दास के पावन सानिध्य में यज्ञाचार्य रामलखन उपाध्याय एवं विद्वान आचार्यों द्वारा उच्चारित वेदमंत्रों के बीच पुजारी बालकदास महाराज एवं पुजारी मदन मोहनदास महाराज, मुख्य यजमान शारदा श्यामदास गंधी सहित कई श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला में आहुतियां दी। पूर्णाहुति उपरांत बुंदेलखण्ड के सभी साधु संत एवं विप्रजनों सहित सभी श्रद्धालुओं का भण्डारा हुआ जो देर रात्रि तक चलता रहा।
इस मौके पर कुंजबिहारी मंदिर के पुजारी बालकदास एवं गिरवरधारी जू मंदिर के पुजारी मदनमोहन दास के साथ नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंत में व्यवस्थापक परमानंद दास ने आभार व्यक्त किया।
कुंजबिहारी मंदिर में भजन संध्या मंगलवार को
“डायमंड म्यूजिक लवर्स ग्रुप “द्वारा मंगलवार 20 मई को साँय 6-30 बजे से रात्रि 9-30 बजे तक सिविल लाईन ग्वालियर रोड स्थित श्री कुंजबिहारी जू मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। उक्त जानकारी वरिष्ठ अधिवक्ता विजयी कुमार खरे एवं ग्रुप के अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने संयुक्त रुप से दी।













