झांसी। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ (03588) का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ के नेतृत्व में नितिन अग्रवाल (आबकारी मंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार) से मिला और स्वर्णकार समाज के साथ होने वाली व्यवसायिक तथा चोरी, हत्या, लूट, छिनैती, जैसी घटनाओं के संदर्भ में अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

इसके उपरांत स्वर्णकार समाज के गौरव अपर पुलिस महानिदेशक (पी एस सी) डॉ आर के स्वर्णकार से शिष्टाचार मुलाकात की और उन्होंने समाज के उत्थान के लिए समाज के युवा पीढ़ी के लिए कुछ विशेष करने का सुझाव दिया और विस्तृत वार्ता भी की।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष-सत्यनारायण सेठ, प्रदेश संगठन मंत्री/मध्य प्रदेश प्रभारी- डॉ विवेक वर्मा (झांसी) प्रदेश संगठन मंत्री- राजेश सोनी (अयोध्या), मध्य प्रदेश संगठन विस्तार प्रदेश संयोजक, मंडल अध्यक्ष-अशोक कुमार सोनी (झांसी), संदीप सेठ (पिंडरा बाजार), प्रदीप सोनी “राजू” (चौबेपुर), सचिन सोनी (झांसी) उपस्थित रहे।