झांसी स्टेशन RPF व DW/झांसी को मिली सफलता

झांसी। झांसी स्टेशन आरपीएफ पोस्ट एवं डिटेक्टिव विंग झांसी की टीम द्वारा झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नं 01/07 के दिल्ली छोर पर 2 युवकों को 9 बजे गस्त के दौरान दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके 2 पिठ्ठू बैग में प्रतिबंधित मादक पदार्थ 02.200 किग्रा गांजे के पैकेट छिपा कर रखे मिले। इस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपने नाम नीरज कुशवाह पुत्र रज्जु निवासी- ग्राम करारी ,थाना सीपरी बाजार, दिलीप अहिरवार पुत्र अशोक काशीराम कॉलोनी ,थाना सीपरी बाजार, झांसी बताया। उक्त दोनों आरोपियों को आरपीएफ झांसी स्टेशन द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 42 के तहत गिरफ्तार कर जीआरपी झांसी को सुपुर्द किया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी गांजा की खेप को नशा माफिया के इशारे पर दिल्ली ले जा रहे थे। बरामद माल की कीमत लगभग रु. 32,000 रुपए बताई गई है। सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी रेलवे टैंक वैगन से डीजल चोरी रैकेट में शामिल हैं।
आरोपियों को दबोचने वालीी टीम में आरपीएफ स्टेशन पोस्ट से उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, मुलायम सिंह यादव, आरक्षक धर्म सिंह मीणा, राकेश, अतुल कु. सिंह, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधान आरक्षक/डिटेक्टिव विंग झांसी रामेश्वर सिंह, आरक्षक दीपक कुमार शामिल रहे।

/