262 सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से किया सेटलमेंट और अन्य बकाया भुगतान

प्रयागराज। रेलवे कर्मचारी के साथ-साथ संगठन के लिए सेवानिवृत्ति दिवस के महत्व को ध्यान में रखते हुए; अब रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 31.07.20 से अखिल भारतीय आधार पर हर महीने के अंतिम कार्य दिवस को 17 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस वर्चुअल सेवानिवृत्ति समारोह में संबंधित रेलवे मुख्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी द्वारा मुख्यालय में उपलब्ध वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व्यवस्था के माध्यम से या कर्मचारी के उपलब्ध कराये गये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के निमंत्रण लिंक का उपयोग करके कहीं और से भी भाग लिया जा सकता है| वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होने की इच्छा रखने वाले कर्मचारियों के लिए संबंधित रेलवे मुख्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग स्थल पर सोशल डिस्टैंसिंग, स्वच्छता आदि के लिए उचित व्यवस्था की गयी है। मण्डलों, उत्पादन इकाइयों, कार्यशालाओं, प्रशिक्षण संस्थानों और अन्य रेलवे इकाइयों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए; वर्चुअल सेवानिवृत्ति समारोह में शामिल होने के लिए YouTube लिंक https://youtube.com/c/RailTelTelepresenceServices/live उपलब्ध कराया गया है।YouTube पर इस लाइव स्टीमिंग लिंक का उपयोग अन्य अधिकारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारी के परिवार के सदस्य और दोस्तों आदि के द्वारा कार्यक्रम को देखने के लिए भी किया जा सकता है। सभी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों द्वारा सेवाकालमें हासिल की गई उपलब्धि, महत्वपूर्ण योगदान आदि का विवरण भी केंद्रीय रूप से द्वारा एकत्र किया जा रहा है, ताकि रेलकर्मियों द्वारा उनके सेवाकाल के दौरान किए गए सराहनीय कार्य को समारोह के दौरान अंकित किया जा सके। वर्तमान कोविड -19 संकट के दौरान वर्चुअल साधनों के माध्यम से सेवानिवृत्ति समारोह के आयोजन, सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के साथ साथ कार्यरत कर्मचारियों के मध्य एक सकारात्मक भावना का प्रवाह करने के अतिरिक्त, रेलवे की सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति उसके कर्मचारियों के बीच अधिक सामंजस्य और अपनेपन की भावना भी लाएगा। रेलवे बोर्ड ने यह अवगत कराया कि रेल एवं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री भारत सरकार और रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार भी वीडियो लिंक से जुड़ सकते हैं और संबोधित कर सकते हैं।

31 जुलाई को उमरे में सेवानिवृत्त हो रहे 262 कर्मचारियों में आगरा के 37, झांसी के 70 और प्रयागराज मण्डल के 100 और झाँसी कार्यशाला के 33 कर्मचारी शामिल हैं, जबकि 22 कर्मचारी मुख्यालय सहित उत्तर मध्य रेलवे के अन्य इकाइयों से हैं। कोविड -19 के दृष्टिगत, सेवानिवृत्त कर्मचारी को पेंशन भुगतान आदेश उपलब्ध कराने के साथ-साथ पेंशन एवं अन्य भुगतान का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित बैंकों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से या विशेष दूत को भेजकर पेंशन भुगतान आदेश उपलब्ध कराया है। वर्तमान कोवड -19 संकट के दौरान पेंशन एवं अन्य भुगतान प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता को पूर्णतः समाप्त करते हुये उत्तर मध्य रेलवे ने मार्च से जुलाई 2020 तक लगभग 1000 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इस इलेक्ट्रॉनिक निपटान सुविधा के माध्यम से पेंशन एवं अन्य भुगतान प्रदान किये है।
इस कार्यक्रम मे रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल एवं रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगडी वीडियो लिंक के माध्यम से उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित रेलकर्मियों को संबोधित भी किया।