झांसी। यूएमआरकेएस के अथक प्रयास एवं रेल प्रशासन से निरंतर वार्ता करने से वैगन मरम्मत कारखाना के 155 कर्मचारियों को हेल्पर से विभिन्न ट्रेडों (फिटर, वेल्डर, क्रेन ड्राइवर) में टेक्नीशियन-3 के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह दावा करते हुए हेमंत कुमार विश्वकर्मा सहायक महामंत्री ने बताया कि कारखाना में सीनियरटी के आधार पर 25 अप्रैल 2020 को 194 पात्र हेल्पर कर्मचारियों को टेक्नीशियन-3 के ट्रेड टेस्ट हेतु विभिन्न शोपों में भेजा गया था किंतु लगभग 3 माह बाद भी परिणाम एवं पोस्टिंग का आदेश नहीं आने पर यूएमआरकेएस ने इस संबंध में कारखाना प्रशासन से पत्राचार एवं वार्ता शुरू की जिस पर प्रशासन ने सकारात्मक कदम उठाते हुए 23 जुलाई 2020 को परिणाम घोषित किया और 31 जुलाई 2020 को पास हुए कर्मचारियों को विभिन्न शॉप में पदस्थ करने का आदेश जारी किया। इससे सभी कर्मचारियों को जुलाई माह से ही वित्तीय एवं पदोन्नति लाभ मिलना सुनिश्चित होगा। कर्मचारी हित में किए गए इस कार्य के लिए यूएमआरकेएस रेल प्रशासन का आभार व्यक्त करता है। इन सभी वार्ताओं के दौरान सहायक महामंत्री हेमंत विश्वकर्मा, कारखाना कार्यकारी अध्यक्ष संजीव वर्मा, मुकेश मौर्य, जसवीर सिंह, हरिकांत पाल, राजन कुमार, मनोज सिंह, नीरज शिवहरे, अमित कुशवाहा, आशीष परेता, रोहित कुमार, कपीस सिंह, वीरेंद्र कुमार इत्यादि लोग साथ रहे ।