झांसी। उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय पर कोच फैक्ट्री के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके लिए रेलवे क्षेत्र में स्थित उन आवासों का ध्वस्तीकरण कर जमीन निकाली जा रही है जो कोच फैक्ट्री के दायरे में हैैं। चिन्हित आवासों के ध्वस्तीकरण का ठेका दिया गया है। इसके लिए संबंधित ठेकेदार द्वारा अपने मजदूरों को परिवार सहित रहने के लिए काठ का पुल व नगरा क्षेत्र में स्थित कंडम आवासों में जगह दी गई है। इन अवैध कब्जा वाले आवासों की संख्या दस है। इन आवासों में रहने वाले मजदूरों के परिवार मुुफ्त  में रेलवे का पानी व बिजली का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस मामले की जानकारी संबंधित वरिष्ठ खंड अभियंता कार्य व उनके स्टाफ को है, किंतु इस पर ध्यान नहीं दिए जाने से रेलवे को राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है।