9अगस्त ,रेल बचाओ-देश बचाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदर्शन
झांसी। एनएफआईआर के आह्वान एवं एन सी आर ई एस के महामन्त्री आर पी सिंह के निर्देश पर झाँसी मण्डल की समस्त शाखाओं ने रेल बचाओ – देश बचाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया । यहाँ उल्लेखनीय यह है कि आज के विरोध प्रदर्शन के लिये एन सी आर ई एस ने 4 अगस्त 2020 से ही जनजागरूकता अभियान चला रखा था जिसमें जनसम्पर्क के माध्यम से सरकार द्वारा रेल और रेल कर्मचारियों के विरुद्ध बनायी जा रही नीतियों अवगत कराया गया ।
आज रेल बचाओ – देश बचाओ कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने आक्रोश व्यक्त करते हुये रेल के निजीकरण को देश के लिये घातक बताया साथ ही माँग की कि रेल में निजीकरण और वाह्य सेवाओं पर अविलम्ब रोक लगाई जाय । अन्य माँगों में मँहगाई भत्ता/ मँहगाई राहत पर लगाई रोक अविलम्ब वापिस ली जाय,न्यू पेन्शन स्कीम रद कर पुरानी पेन्शन लागू की जाय, पदों का अंधाधुंध सरेण्डरीकरण बन्द किया जाय, ग्रेड पे 2400/- को ग्रेड पे 2800/- में एवं ग्रेड पे 4600/- को ग्रेड पे 4800/- में समाहित किया जाय, ट्रेकमेन और संरक्षा श्रेणी के समस्त कर्मचारियों को रिस्क एण्ड हार्डशिप एलाउन्स का भुगतान बढी़ हुई दरों से किया जाय,रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाय आदि प्रमुख रूप से रहीं । आज के विरोध प्रदर्शन की यह विशेषता रही समस्त कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंशिंग के साथ कोविड 19 के अन्य सभी प्रोटोकाल का पूर्ण पालन किया गया ।समस्त शाखाओं ने अपनी -अपनी शाखा के सचिव सर्व श्री सुरेश कुमार राय, नीरज दुबे,महेन्द्र सेन,के .एस.शुक्ला , भानु प्रताप सिंह चन्देल, राजेश गुप्ता, इन्द्र विजय सिंह , कामता साहू , संजीव नायक ग्वालियर शाखाओं से राजेश त्रिपाठी, अरुण कुमार, एस के सिंह, बाँदा से के के त्रिपाठी, ललितपुर से पी सी मीना एवं जूही से सुधीर सक्सेना के नेतृत्व मे प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम का संयोजन सहायक महामंत्री बी पी एस चन्देल,मण्डल मीडिया प्रभारी मोहम्मद उमर खान एवं मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य विवेक चड्ढा ने किया ।