- पुलिस के हत्थे चढ़े चार आरोपी
झांसी। जनपद के थाना नवाबाद क्षेत्र अन्तर्गत पिछोर में फौजी के घर २३ जुलाई को हुई चोरी में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से चुराये जेवरात व सामान आदि बरामद कर लिया।
दरअसल, थाना नवाबाद के पिछोर में महाराणा प्रताप नगर सन साइन स्कूल के पास निवासी फौजी भानुप्रताप सिंह पुत्र हरीशचन्द्र सिंह तोमर के घर के ताले तोड़ कर २३ जुलाई की रात चोर हजारों रुपए कीमत के ६ अदद सोने की चूडिय़ां, एक माथ बेंदी सेने की, एक जोड़ी झुमकी सोने की, एक नथुनी सोने की तथा चांदी का कुछ सामान, एक इनर्वटर, एक बैटरा, एक सीपीयू, दो गैस सिलेण्डर चोरी कर ले गए थे। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस टीम चोरों को पकडऩे में जुटी हुई थी। मामले की विवेचना उप निरीक्षक मोहनलाल दीक्षित चौकी प्रभारी बजरंग कालोनी को सुपुर्द हुई थी।
२८ जुलाई को उपनिरीक्षक मोहनलाल दीक्षित ने एसआई दिनेश कुमार पाण्डेय, एसआई आलम शाह, कांस्टेबिल अमित कुमार, जितेन्द्र सिंह, चालक उपेन्द्र शर्मा के साथ मुखबिर की सूचना पर छापा मार कर वारदात को अंजाम देने वाले उमेश वर्मा निवासी ग्राम उदगवां जिला दतिया, अनुप राजपूत निवासी ग्राम गोहन थाना गोहन जिला जालौन पता किरायेदार सेंगर बिल्डिंग के पास गुमनावारा थाना नवाबाद झांसी, रोहित अहिरवार निवासी ग्राम सोजना थाना मोंठ हाल निवासी ट्रांसफार्मर के पास महाराणा प्रताप नगर थाना नवाबाद जनपद झांसी, क’ची उर्फ चपटी उर्फ जयप्रकाश कुशवाहा निवासी पक्का तालाब के पास कस्बा व थाना कोंच जिला जालौन हाल पता क’ची झोपड़ी विश्वविद्यालय गेट थाना नवाबाद को पकड़ लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से फौजी के घर से चुराया गया पूरा माल बरामद कर लिया।