- झांसी मण्डलने बनाया नया कीर्तिमान, पुरस्कृत
झांसी। उत्तर मध्य रेल के झांसी मण्डल ने हरित अभियान में पहल करते हुये महाप्रबन्धक के निर्देशन में मण्डल के सभी पैसेंजर कोचों में नवीन पद्धति से युक्त बायो टोयलेट स्थापित कर नया कीर्तिमान बनाया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला झांसी मण्डल का यांत्रिक विभाग जोन के अन्य सभी मण्डलों में अग्रणी रहा। गौरतलब है कि झांसी मण्डल में कुल 508 यात्री कोच हैं उनमें कुल 1908 बायो टैंक लगा दिये गये हैं। इससे मण्डल से प्रारम्भ होने वाली सभी यात्री गाडिय़ां बायो टैंक युक्त होंगी। यह कार्य प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद व मण्डल रेल प्रबन्धक झांसी की अगुवाई में रेलवे बोर्ड द्वारा दी गई निर्धारित लक्ष्य तिथि 31 अगस्त 19 से पूर्व सम्पादित कर उत्कृष्टता की मिसाल कायम की है। राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली के दिशानिर्देशों के अनुपालन में मण्डल में किये जा रहे कार्यों में यह एक श्रेष्ठ उपलब्धि है।
उक्त उपलब्धि के लिये महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेल इलाहाबाद ने झांसी मण्डल को 10,000 रुपए का पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की है। झांसी मण्डल ने जनवरी-2011 में प्रथम बायो टायलेट युक्त रेक चलाने का गौरव हासिल किया था एवं समय-समय पर बायो टायलेट उन्नयन तथा बेहतरीन रखरखाब के कार्य करते हुये विभिन्न कीर्तिमान पूर्व में भी स्थापित किये हैं।