झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के झांसी आगमन पर एन सी आर एम यू के मंडल सचिव आर एन यादव के नेतृत्व में 24 सूत्रीय मांगों पर चर्चा की गई। महाप्रबंधक ने गंभीरता से चर्चा कर सभी मांगों का शीघ्र निपटान की बात की। इसमें 1. मंडलीय चिकत्सालय को केंद्रीयकृत वातानुकूलित किया जाय 2. मंडलीय चिकत्सालय में शीघ्र लिफ्ट लगाई जाए 3. मंडलीय चिकत्सालय में पूर्व की भांति पैथोलॉजी में समस्त जांच करवाई जाएं 4. ग्वालियर रेलवे चिकित्सालय में आंखों के डॉक्टर को पदस्थ किया जाय 5. झांसी मंडल में रेल कट मशीन एवम् ड्रिल मशीन को इलाहाबाद के बजाय झांसी में रिपेयरिंग कराने की व्यवस्था की जाए 6. झांसी पश्चिम कॉलोनी में लगभग 2100 रेल आवास हैं उनकी रखरखाव के लिए एस एस ई इस्ट वा वेस्ट कार्यालय के पास स्टाफ की भारी कमी है, रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए 7. मंडलीय चिकत्सालय झांसी में आंखों के इलाज में कारगर फेको मशीन खराब है मशीन शीघ्र ठीक कराई जाय 8. मंडलीय चिकत्सालय झांसी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जाए और रेडियोलोजिस्ट डॉक्टर पदस्थ किया जाय 9. मंडलीय चिकत्सालय में स्किन और दांतों के डॉक्टर शीघ्र पदस्थ किएं जाएं 10. डीजल शेड एवम् ऐसी शेड झांसी के कमचारियों को ड्रेस अलाउंस दिलवाया जाए 11. झांसी मंडल के गेटों पर कार्यरत गैंगमैन के साथ आए दिन मारपीट पर कार्यवाही की जाए12. कानपुर न्यू दिल्ली वा निजामुद्दीन टीटी रेस्ट हाउस की दशा अत्यंत दयनीय है निजामुद्दीन रनिंग स्टाफ कर्मचारियों के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर नया रनिंग रूम बनकर तैयार हो चुका है तथा पुराना रनिंग रूम पीटी रेस्ट हाउस की तुलना में ठीक है यूनियन मांग करती है की पुरानी रनिंग रूम को टिकट चेकिंग स्टाफ को दिया जाए 13. एनसी आर एम यू मुख्यालय पी एन एन क्रमांक 4/ 2010 यारुकू 2010 निर्णय किया गया था की पॉइंट्स मैन की ड्यूटी 8 घंटे से ज्यादा ना करवाई जाए पॉइंट्स मैन की ड्यूटी 8 घंटे करने के आदेश जारी किए जाएं 14. ट्रैक मैन से आज भी ब्रिटिश काल की तरह कार्य कराया जा रहा है मैनुअल में भी कार्य संबंधी कोई जिक्र नहीं है नहीं है मनमानी ढंग से कार्य करवाया जाता है जिससे ट्रैक मैन मानसिक दबाव में रहता है कई ट्रैक मैन साथी रन ओवर हो चुके हैं ट्रैक मैन के कार्य का निर्धारण करने की व्यवस्था की जाए 15. डीजल शेड नैरो गेज ग्वालियर में लगभग 45 कर्मचारी हैं सूत्रों से ज्ञात हुआ है ग्वालियर शिवपुर नैरो गेज सेवा को बंद कर ब्रॉडगेज में परिवर्तन हेतु स्वीकृति दे दी गई है यूनियन मांग करती है शैड बंद होने से जो कर्मचारी सर प्लस होंगे उनको विभिन्न विभागों में समाहित करने की व्यवस्था करें 16. रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली में सभी ग्रेड में पद रिक्त चल रहे हैं जिनके चलते समस्त कार्य प्रभावित हो रहे हैं अतः रिक्त पद शीघ्र भरे जाएं 17. सिधौली कारखाने के तीन कर्मचारी स्वर्गीय आनंद शर्मा, स्वर्गीय ब्रजमोहन, स्वर्गीय रविंद्र फटकरे का दुर्घटना वश 2020 में निधन हो गया था उनके परिवार को अभी तक सेटलमेंट नहीं किया गया है और एक कर्मचारी के बच्चे की दयाधर पर नियुक्ति भी लंबित है 18. सिथौली कारखाने में पानी की किल्लत अती शीघ्र दूर की जाय 19. झांसी मंडल के गेटों पर गेट मैन से 12 घंटे काम करवा कर एक रेस्ट दिया जा रहा है, गेट मैनो से 8 घंटे काम करवाया जाए 20. डीजल सैड झांसी में डीजल इंजन और विद्युत इंजन के मेंटिनेंस के हिसाब से स्टाफ की कमी है उसके बाद भी टावर वैगन एवम् गरुण के रखरखाव का कार्य भी डीजल शैड को दे दिया है यूनियन की मांग है कि टावर वैगन एवम् गरुण के रखरखाव का कार्य डीजल शेड को नहीं दिया जाय21. झांसी मंडल की पी एन एम एवम् मंडलीय भुगतान प्रकोष्ठ की बैठक अति शीघ्र शुरू की जाए 22. झांसी मंडल के कार्मिक विभाग के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए 23. झांसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में ई आफिस एवम् एच आर एम एस लागू होने से कार्मिक विभाग के सभी कर्मचारियो को कम्प्यूटर एवम् प्रिंटर उपलब्ध करवाए जाएं 24. झांसी मंडल में पी एफ और पास की सुविधा एच आर एम एस से कर दिया गया है पास मैनुअल तरीके से बंद हो गया है एवम् 50 प्रतिशत कर्मचारियों का एच आर एम एस फ़ीड भी नहीं है अतः आपातकालीन स्थिति में पी एफ एवम् सुविधा पास देने की व्यवस्था की जाए। प्रतिनिधि मंडल में कॉम एच एस चौहान, मनोज जाट, बी के यादव, अशोक त्रिपाठी, एम पी द्विवेदी, जसवंत सिंह, संजय साहू, एस के द्विवेदी, सुनील पाल, भावेश प्रसाद, डी के खरे, राजू, जगत पाल सिंह यादव आदि शामिल रहे।