झांसी। नाॅर्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ झाँसी मण्डल के मण्डल अध्यक्ष राम कुमार सिंह के नेत्रत्व में एवं संघ के कार्यकारी अध्यक्ष वी जी गौतम के मार्गदर्शन में एक प्रतिनिधि मण्डल ने महा प्रबन्धक से मुलाकात की और मण्डल में व्याप्त श्रमिक समस्यायों का ज्ञापन सौंप कर उनके त्वरित समाधान की माँग की ।

मण्डल सचिव श्री भानु प्रताप सिंह चन्देल ने ज्ञापन में दी गयी समस्यायों 1-समपार फाटकों पर विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने 2-रेलवे काॅलोनी सोनी, गोहद,भिण्ड,उदिमोड,शनीचरा,दैलवारा,जखौरा,बिजरौठा,माताटीला,बसई,रगौली,राजनगर में अभी तक विद्युत व्यवस्था नहीं है, अविलम्ब व्यवस्था की जाय 3-ट्रिप शेड , ए सी शेड एवं डीजल शेड झाँसी की पिटों में प्रकाश व्यवस्था या तो अपर्याप्त है अथवा बिल्कुल खराब है जिससे संरक्षापूर्ण परीक्षण एवं मरम्मत कार्य सम्भव नहीं हो पाता अतः पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाय 4-अल्ट्रासाउण्ड की निशुल्क व्यवस्था की जाय 5- रेल चिकित्सालय में ह्रदय रोग विशेषज्ञ एवं चर्म रोग विशेषज्ञ पदस्थापित किया जाय 6- कार्मिक विभाग में माॅड्यूलर फर्नीचर,पर्याप्त कमप्यूटर और हाई स्पीड नेटवर्क उपलब्ध कराया जाय 7- इंजीनियरिंग गेट पर कार्यरत गेटमेन से आठ घण्टे की ड्यूटी करायी जाय या दो दिवसीय साप्ताहिक विश्राम दिया जाय 8- रोड साइड स्टेशन पर कार्यरत प्वाइण्टसमेन की ड्यूटी बारह घण्टे के स्थान पर आठ घण्टे की जाये 9- डीजल शेड ग्वालियर बन्द होने की स्थिति में वहां कार्यऱत करमचारियों को रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली में समाहित किया जाय 10- ओरछा – मटौंध खण्ड में कार्यरत स्टेशन मास्टर का ड्यूटी रोस्टर ई आई से कनटीन्यूअस किया जाय 11- झाँसी कारखाना में वेल्डिंग, पेंटिंग एवं फिटिंग का कार्य अलग- अलग कराया जाय आदि सहित कुल 22 समस्यायों पर चर्चा की। महाप्रबन्धक द्वार इन पर शीघ्र ही सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में श्री विवेक चड्ढा, राजकुमार थापक, इन्द्रविजय सिंह मो.उमर खान, नीरज दुबे,एन के त्रिपाठी ,जी एस शर्मा,महेन्द्र सेन ,अरुण गुप्ता, राजेश गुप्ता , अश्वनी गोस्वामी आदि उपस्थित रहे ।