झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि मेंटेनेंस कार्य के चलते 13 अक्टूबर को धौलपुर-झाँसी खंड में 4 घंटे तथा झाँसी-बीना खंड (अप दिशा) में 3 घंटे का मेगा ब्लाक दिया गया है जिस कारण कई गाडिय़ों का निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण, रिशेड्युलिंग एवं रेगुलेशन किया गया है। ब्लाक की अवधि में धौलपुर-ग्वालियर 03.45 से 07.45 बजे तक 12486 एक्सप्रेस – 51832 पैसेंजर के मध्य, ग्वालियर-झाँसी 04.30 से 08.30 बजे तक 12486 एक्सप्रेस-51832 पैसेंजर के मध्य, झाँसी-ललितपुर 06.55 से 09.55 बजे तक 11016 एक्सप्रेस-12541 एक्सप्रेस के मध्य, ललितपुर-बीना 7.40 से 10.40 बजे तक 11016 एक्सप्रेस-12541 एक्सप्रेस के मध्य।
13 अक्टूबर को जिन गाडिय़ों का निरस्तीकरण किया गया है उनमें 51812 झाँसी-बीना पैसेंजर, 51811 बीना-झाँसी पैसेंजर, 51881 ग्वालियर-आगरा पैसेंजर, 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर शामिल हैं। इसके अलावा 13 अक्टूबर को 51818 झाँसी-खजुराहो पैसेंजर झाँसी-ललितपुर के मध्य व 51817 खजुराहो-झाँसी पैसेंजर ललितपुर-झाँसी के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। 51882 आगरा-ग्वालियर पैसेंजर के निरस्त होने के कारण यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 51832 आगरा-झाँसी पैसेंजर को 13 अक्टूबर को आवश्यकतानुसार उपयुक्त रूप से रिशेड्युल किया जायगा। 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को 13 अक्टूबर को झाँसी स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।