• पशुपति कालोनी में देह व्यापार के अडडे पर छापा, सरगना सहित दो हत्थे चढ़े
    झांसी। पुलिस को भनक तक नहीं थी और कोतवाली क्षेत्र में बड़ागांव गेट बाहर पशुपति कालोनी के एक मकान में देह व्यापार का अडडा चल रहा था। इस अडडे में फंसी सेल्स गर्ल ने छत से कूद कर आबरू बचाई और यूपी १०० पर सूचना देकर देह व्यापार के अडडे का पर्दाफाश किया तो कोतवाली पुलिस की सक्रियता पर प्रश्न चिन्ह लग गया और प्रशासन में खलबली मच गई। नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देह व्यापार के अड्डे पर छापा मार कर ताले में बंद अड्डे की सरगना व एक युवक को दबोच लिया। इस अडडे से जुड़े कई मठाधीश पुलिस के रडार पर हैं।
    दरअसल, आज एक किशोरी ने मोबाइल फोन पर डायल यूपी १०० को सूचना दी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ागांव गेट बाहर पशुपति कालोनी के एक मकान में देह व्यापार का अडडा चल रहा है। इस अडडे से वह अपनी आबरू बचाने के लिए छत से कूद कर भागी है। इस सूचना पर यूपी १०० युवती के पास पहुंची और उसे थाना कोतवाली ले जाकर उच्चाधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया। देह व्यापार के अड्डे की जानकारी होते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला हरकत में आया। इसके बाद योजना बना कर नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर व जिला प्रोवेशन अधिकारी के नेतृत्व में कोतवाली व नवाबाद थाना पुलिस ने पीडि़ता क ो साथ में लेकर पशुपति कालोनी स्थित देह व्यापार के अड्डे पर छापा मारा। छापे के दौरान बताए गए मकान के दरवाजे पर ताला लगा मिला। जब पुलिस ने ताला तोड़ कर दरवाजा खोला तो आश्चर्य चकित रह गयी क्योंकि उसके अन्दर एक और लोहा का दरवाजा था जिसमें भी ताला लगा था। पुलिस ने उक्त दरवाजे के ताले को भी तोड़ाऔर अन्दर दाखिल होकर देह व्यापार अड्डे से सरगना रानी ठाकुर व दिव्यांश सोनी को दबोच लिया।
    पीडि़ता ने कोतवाली थाना में तहरीर देते हुए बताया कि वह उरई की रहने वाली है तथा उसकी शादी सतना में हुई थी। पति से तलाक होने के बाद वह विभिन्न कम्पनियों में सेल्स गर्ल का काम करने लगी। काम के दौरान उसकी मुलाकात रानी ठाकुर से हुई। उसे जानकारी नही थी कि रानी ठाकुर देह व्यापार का अड्डा चलाती है। रानी ठाकुर ने उसे अपनी बातों में लिया और बहाने से उसे पशुपति कालोनी स्थित अपने अडडे पर बुला लिया। वहां पहले से मौजूद दो युवकों ने उसे दबोच लिया और रानी ठाकुर के सामने ही उसकी आबरू लूटने का प्रयास करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसकी मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। वह दोनों से किसी प्रकार छूटकर छत पर पहुंची और छत से कूदकर उसने अपनी इज्जत बचाई। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर सरगना रानी ठाकुर, दिव्यांश सोनी व यश अग्रवाल के खिलाफ धारा ३२३, ५०४, ५०६, ३/४/५/६/७ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैै। सूत्रों की मानें तो यह सरगना के कई सफेदपोशों को लड़कियां उपलब्ध कराती थी। लड़कियों के साथ जबरन देह व्यापार कराया जाता था। इस कालोनी के अलावा अन्य पॉश क्षेत्रों में इसकी शाखाएं हैं। पुलिस देह व्यापार से जुड़े सफेद पोशों के बारे में साक्ष्य जुटा रही है।