झांसी। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ झांसी मंडल के द्वारा सीके चतुर्वेदी मंडल मंत्री के नेतृत्व में झांसी आगमन पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे को झांसी मंडल/कारखाना में व्याप्त एवं कर्मचारियों को हो रही समस्याओं के संबंध में 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें झांसी मंडल/कारखाना में ई-पास/पीटीओ के लिए क्लर्कों को कंप्यूटर, प्रिंटर, नेट कनेक्टिविटी, डोंगल उपलब्ध करवाने, एम ए सी पी का लंबित भुगतान शीघ्र करने, रनिंग रूम और रेस्ट हाउसों में व्याप्त खटमल, मच्छर इत्यादि से निजात दिलवाने, भोजन व्यवस्था में सुधार करने, कोविड-19 के कारण स्पेशल ट्रेनों में पास/पीटीओ पर आरक्षण की समस्या से निजात दिलाने, झांसी मंडल पर बंचिंग का लाभ दिलवाने, कारखाना के रसायन व धातु कर्म प्रयोगशाला में कार्यरत कर्मचारियों को इंसेंटिव बोनस दिलवाने, इंसेंटिव की गणना आई पास के माध्यम से करने, लॉकडाउन के समय की स्पेशल सीएल कर्मचारियों को दिलवाने, रनिंग स्टाफ के कर्मचारियों को लैपटॉप नेट कनेक्टिविटी के साथ उपलब्ध करवाने, टीआरडी, एस एण्ड टी, मैकेनिकल के कर्मचारियों को यूनिफॉर्म ,सेफ्टी शूज, दिलवाने ,ट्रैक मेंटेनर कर्मचारियों का कैडर रिस्ट्रक्चरिंग लागू करने, कर्मचारियों का वेतन से चंदा कटौती बंद करने संबंधी मुद्दों को शामिल किया गया । ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से जोनल कार्यकारी अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, जोनल सहायक महामंत्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा, संजीव वर्मा, पप्पूराम सहाय, आशीष परेता, नीरज शर्मा ,संतोष सेन ,एचसी अनुरागी, धीरेंद्र कुशवाहा, वीर बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।