– अविस्मरणीय/अकल्पनीय रहेगा शताब्दी व पुरातन छात्र मिलन समारोह

झांसी। “सौ वर्ष की खट्टी-मीठी यादें समेटे राजकीय इण्टर कालेज का शताब्दी समारोह अनूठा ही नहीं यादगार पल संजोए होगा। 18 व 19 दिसम्बर को समारोह में यादों के समुद्र में डूबते-उतराते सैंकड़ों पुरातन छात्रों का मिलन अविस्मरणीय/अकल्पनीय रहेगा क्योंकि कालेज प्रांगण से जीवंत हो उठेंगी छात्र जीवन की वह यादें जो जिंदगी के सफर में रह रह कर मुस्कुराने पर मजबूर कर देती हैं।”

प्राक्तन छात्र संगठन राजकीय इंटर कालेज समिति के अध्यक्ष डा0 अशोक सक्सेना ने अपनी टीम के साथ मीडिया को जब शताब्दी/पुरातन छात्र मिलन समारोह की सिलसिलेवार जानकारी दी तो माहौल छात्र जीवन की यादों के गिर्द सिमट आया। डा. सक्सेना ने बताया कि राजकीय इंटर कालेज की स्थापना सन 1921 में की गई थी, तब से लेकर अभी तक यहां के पुरातन छात्र विविध क्षेत्रों में अपनी क्षमता का लोहा देश-विदेश में मनवा चुके हैं । इस कार्यक्रम में देश विदेश के लगभग 500 से अधिक पुरातन छात्रों के भाग लेकर अपनी यादों में खो जाएंगे। संयोजक प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया 18 एवं 19 दिसंबर शनिवार – रविवार को पुरातन छात्र मिलन का समारोह विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिसमें अमेरिका से प्रो. नवीन कैनाल व प्रो. हरगोविंद सिंह राठौर 72 बैच, लंदन से प्रदीप श्रीवास्तव, विनोद साहनी, बैंगलुरू से राम नारायण अग्रवाल, संस्थापक संरक्षक, डा० पी.के. अग्रवाल, पूर्व आई.ए.एस. ओ० पी० रावत पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त भारत सरकार, पी. के बंसल, अशोक ध्यानचंद (पूर्व ओलंपियन), शिशिर रस्तोगी वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ दिल्ली, प्रदीप श्रीवास्तव लखनऊ, संजीव अवस्थी लखनऊ (राजकीय इंटर कालेज झांसी से प्रथम हाई स्कूल टापर) राजा बाबू सिंह आई.पी.एस.आदर्श सोनी ,लालता प्रसाद श्रीवास्तव 62 बेच, ओम प्रकाश रिछारिया, डा दीपनारायण अग्रवाल, नाइजीरिया आदि के सहभागिता करने की संभावना है।     संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न कमेटियां गठित की जा रही है। शताब्दी समारोह को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाने की योजना है। इस दौरान शताब्दी वर्ष समारोह के लोगो का भी विमोचन किया गया। विमोचन के अवसर पर प्राक्तन छात्र वीरेश्वर शुक्ला, लंदन से प्रदीप श्रीवास्तव एवं अन्य पुरातन छात्र उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता में वेद प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरविद दुबे, राकेश पाठक, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव, सी.ए. जयन्त मणि जैन, संदीप द्विवेदी, डॉ के0के0 साहू, सीए राकेश पाठक, मनोज बादल, ई. मुकेश गुप्ता, सी.ए. रमन गुप्ता, सतीश लिखधारी, अशीष दुबे, ज्ञान प्रकाश निगम आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव विवेक कुमार अग्रवाल ने एवं आभार संयुक्त सचिव मानस मधुर ने व्यक्त किया।