झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है कि हुबली मंडल के कैसलरॉक व करंजोल स्टेशन के मध्य लैंडस्लाइड होने के कारण संरक्षा की दृष्टि से गाड़ी संख्या 12780 निज़ामुद्दीन – वास्कोडिगामा सुपरफास्ट एक्सप्रेस यात्रा आरंभ तिथि 27 एवं 28 जुलाई को बेलगाम स्टेशन पर शॉर्ट- टर्मनेट की जा रही है। अतः 27 व 28 को गाड़ी संख्या 12780 निज़ामुद्दीन – वास्कोडिगामा सुपरफास्ट एक्सप्रेस बेलगांव से वास्कोडिगामा के मध्य रद्द रहेगी ।