झांसी।रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि झाँसी मंडल की कई गाडियों का परिवर्तन मेल एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में कर दिया गया है : यह बदलाव गाड़ियों के नियमित सेवाओं की पुनः बहाली से लागू होगा I
- गाडी संख्या: 11101/11102 पुणे-ग्वालियर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) को सुपरफास्ट में उच्चीकृत करते हुए, इसका विस्तार दौंड स्टेशन तक किया गया है I गाडी संख्या : 11101/11102 पुणे-ग्वालियर जिसका नया नंबर 22193/22194 दौंड–ग्वालियर–दौंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा संशोधित समय निम्नानुसार है I गाडी सं 22193 दौंड स्टेशन से प्रति रविवार को 23:00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को रात्रि 01:10 बजे ग्वालियर पहुचेगी I वापसी में 22194 ग्वालियर स्टेशन सेप्रत्येक शनिवार को 17:15 बजे चलकर, दौंड स्टेशन पर रविवार को 18:20 बजे पहुचेगी I
- गाडी संख्या: 11103/11104 झाँसी-बांद्रा टर्मिनस-झाँसी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) को सुपरफास्ट में उच्चीकृत किया गया है, झाँसी-बांद्रा टर्मिनस-झाँसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नया नंबर 22195/22196 तथा संशोधित समय निम्नानुसार है I गाडी सं 22195 झाँसी स्टेशन से प्रति सोमवार तथा रविवार को 16:50 बजे प्रस्थान कर सोमवार तथा मंगलवार को 16:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुचेगी I वापसी में गाडी संख्या 22196 बांद्र स्टेशन से प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को 05:10 बजे चलकर अगले दिन बुधवार व् बृहस्पतिवार को समय 05:00 बजे झाँसी स्टेशन पर पहुचेगी I