झांसी। रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरी0 रविन्द्र सिंह राजावत, हमराह आरक्षक विजय शर्मा को दौराने गस्त झाॅसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नं0 2 पर पर एक नाबालिक बालक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला पूछ-ताछ करने पर उक्त नावालिग बालक ने अपना नाम मिथुन बाथम पुत्र राजू बाथम उम्र- 10 वर्ष निवासी- फूलबाग, जिला ग्वालियर, म.प्र बताया। उसने बताया कि वह अपने पापा से मोबायल खरीदने की जिद कर रहा परन्तु उन्होेंने खरीद कर नहीं दिया इसलिए घर छोड़कर भाग आया है। उक्त बच्चे को समझा-बुझाकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लाया गया। प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत ने रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम को उक्त नाबालिग बच्चे को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया ।