झांसी। एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में एसपी सिटी के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर बाजार थाना पुलिस ने देर रात भगवंत पुरा के पास जंगलों में घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने पिछले दिनों भट्टा गांव में फौजी के घर हुई चोरी की घटना का जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से चोरी का माल व नकदी बरामद कर ली। इस दौरान चोरों का एक साथी मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों सदर बाजार के भट्टा गांव में एक फौजी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कि घटना को अंजाम दिया था। इसी घटना का खुलासा करने के लिए चोरों कि तलाश में सदर बाजार पुलिस दबिश दे रही थी। तभी सूचना मिली फौजी के घर चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाश भगवंत पुरा के पास जंगलों में छिपे है। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख चोर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दो चोरों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपने नाम भट्टा गांव निवासी राजा व दूसरे ने अपना नाम झलक बताया। वहीं इनका तीसरा साथी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन हजार आठ सौ रुपया व कुछ गृहस्थी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है बाकी का माल भागे हुए चोर की गिरफ्तार होने के बाद ही बरामद होगा।