झांसी। अशोक कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन के नेतृत्व में उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, उप निरीक्षक नितिन कुमार शर्मा हमराह आरक्षक अब्दुल आरिफ के साथ रेलवे ट्रेक के किनारे बसे गॉंव अम्बावाय व गेट न0 384 पर जागरुकता अभियान चलाया गया है। इस दौरान लाउडव्हेलर द्वारा बताया गया कि रेलवे ट्रेक के किनारे ब’चों को न खेलने दें, ट्रेन पर पत्थर न फेंकें , रेलवे ट्रेक के किनारे कोई संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु दिखने पर संबंधित को सूचना दें, रेलवे ट्रेक से जानवरों को दूर रखें, मेन्ड व अनमेन्ड समपार फ ाटकों पर नियमों का पालन करें, समपार फाटकों पर तैनात कर्मचारियों व रेलवे ट्रेक पर कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी में बाधा उत्पन्न न करें। ग्रामीणों को समपार फाटक तोडऩे व रेलवे ट्रेक से छेड़छाड़ सम्बंधी रेलवे अधिनियमों से अवगत कराया व जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त बताया गया कि रेल में यात्रा करने के दौरान किसी भी अपरचित व्यक्ति से खान-पान का सामान न लें वह जहर खुरान हो सकता है उससे बचें। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध दिखता है तो उसकी सूचना आरपीएफ /जीआरपी को दें, यात्री हेल्प लाईन नंबर 182 का जरूरत पडऩे पर ही उपयोग करें क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा के लिये यह महत्वपूर्ण नंबर है।