झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने पुलिस महकमें में दो क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में अदला-बदली कर दी, वहीं कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले। इस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक हिमांशु गौरव को क्षेत्राधिकारी टहरौली से क्षेत्राधिकारी गरौठा व उपाधीक्षक हरिराम यादव को क्षेत्राधिकारी गरौठा से क्षेत्राधिकारी टहरौली के पद पर तैनाती की।
इसके अलावा उपनिरीक्षक राजकुमार पांडे को चौकी प्रभारी ग्वालियर रोड से चौकी प्रभारी हंसारी, उपनिरीक्षक अजमेर सिंह भदौरिया को चौकी प्रभारी बिजौली से चौकी प्रभारी ग्वालियर रोड, उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश दुबे को नवाबाद से बिजौली चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक मोहन लाल दीक्षित को बजरंग कालोनी चौकी से थाना पूंछ, उपनिरीक्षक अमन सिंह को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी बजरंग कालौनी का पदभार सौंपा है।