झांसी। थाना बड़ागांव क्षेत्र में पारीछा कालोनी के आउट हाउस में हुई वृद्घा की हत्या के मामले से पुलिस ने पर्दा उठा दिया। वृद्घा की हत्या करने वाला और कोई नही उसका पति था, जो वृद्घा की वेवफाई के चलते नफरत करता था तथा एक लाख रुपया के विवाद में आवेश में आकर लाठी से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को वारदात में प्रयुक्त लाठी सहित गिर तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह ने हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए हुए बताया कि बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा थर्मल कालोनी में आउट हाउस में रहने वाली वृद्घा मोहिनी पत्नी भैयालाल निवासी नौवई थाना भाण्डेर जनपद दतिया म0प्र0 कालोनी में लोगों के घर मे झाड़ू पोछा का कार्य करके जीवन यापन करती थी। उसकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गयी थी। जांच मेंं प्रकाश में आया कि मोहिनी की हत्या उसके पति भैयालाल द्वारा की गयी है। इस पर बड़ागांव थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह व उनकी टीम तथा स्वाट प्रभारी जितेन्द्र टक्खर ने अपनी टीम के साथ आज हत्यारोपी भैयालाल को बराठा मोड के पास से हत्या में प्रयुक्त लाठी के साथ दबोच लिया।
पूछताछ में उसने अपनी पत्नी की हत्या का जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि पत्नी मोहनी ने उसके अविवाहित बड़े भाई लाला राम के साथ सम्बन्ध बना लिये थे तथा 10 वर्ष से उससे अलग रह रही थी। लालाराम की मृत्यु को 8 वर्ष हो गये। इसके कारण वह मोहनी से नफरत करता था। भैया लाल ने बताया कि वह भी पारीछा मे रहकर काम करता था, तब मोहनी को उसने अपनी कमाई के 1 लाख रुपया दिये थे। इस रकम को वापस मांगने पर कहा सुनी हो गयी और उसने आवेश में आकर मोहनी पर डण्डे से कई वार कर दिए। इससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी से हत्या में प्रयुक्त डण्डा को कब्जे में लेकर कार्यवाही कर दी। दबोचने वाली पुलिस टीम
-हत्यारोपी को दबोचने वाली पुलिस टीम में थाना बड़ागांव प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह, उपनिरीक्षक रोहित सिंह, स्वाट प्रभारी जितेन्द्र सिंह टक्खर, का0 संदीप कुमार, कमलाकान्त, पुष्पेन्द्र सिंह, स्वाट टीम के कां. शैलेन्द्र चौहान, योगेन्द्र चौहान, विमलेन्द्र, मनोज, दुर्गेश, सत्यप्रकाश, प्रदीप शामिल रहे।