झांसी।रेल प्रशासन द्वारा यात्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, हावड़ा- ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस को आगरा कैंट और इंदौर-खजुराहो एक्सप्रेस का एक ओर प्रयागराज और दूसरी ओर डॉ अंबेडकरनगर स्टेशनों तक विस्तार किया गया है, यह विस्तार यात्री सेवाओं के नियमित संचालन के प्रारम्भ होने की तिथि से लागू होंगी। वर्ष 2020-21 के दौरान अघोरीखास और सरसोकी स्टेशनों पर दिव्यांग जनों के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। विभिन्नघ स्टेशनों पर अब तक 90 वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई जा चुकी हैं तथा 59 और मशीनें लगाकर अन्यी स्टेशनों पर भी यह सुविधा को उपलब्ध कराया जा रहा है।
यात्री गाड़ियों के समयबद्ध और सुगम परिचालन के दृष्ट्गत झाँसी मंडल द्वरा परिचालनिक क्षमता में आ रही अड़चनों को दूर करना सदैव ही मुख्य लक्ष्य रहा है और झाँसी मंडल के पुरुष और महिला रेलकर्मियों की मजबूत टीम ने वर्तमान संकट के दौर को अपने अथक प्रयास से अवसर में बदल लिया है।
रेलपथ तथा अन्य परिसंपत्तियों में अपेक्षित इनपुट से पलवल-ललितपुर खण्डों की सेक्शनल गति को बढ़ाकर 130 कि.मी. प्रति घंटा कर दिया है । इसी प्रकार से ललि‍तपुर-बीना तथा मानिकपुर-लिंक जं. खण्डों की भी खण्ड की गति को बढ़ाकर अब क्रमश: 120 कि.मी. प्रति घंटा तथा 110 कि.मी. प्रति घंटा कर दिया गया है। इससे इन खण्डों में गाड़ि‍यों की गति में काफी वृद्धि होगी।

कोविड-19 महामारी के दौरान अपने सम्माटनित यात्रियों की सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना उत्तर मध्य रेलवे का प्रमुख लक्ष्य है। यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरुक करने के अतिरिक्तम प्रत्येधक यात्री की थर्मल स्क्री निंग और उनके सामान को सेनिटाइज करना भी सुनिश्चित किया जा रहा है।