उत्तर मध्य रेलवे में 74 वां स्वतंत्रता दिवस डिजिटल माध्यम से आयोजित होगा

प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पूरेहर्षोल्लास के साथ किया जाएगा।
हालांकि, कोविड-19 महामारी को ध्यान मे रखते हुए, उत्तर मध्य रेलवे में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के समय विभिन्न उपायों जैसे सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क का प्रयोग, सेनेटाइजेशन, ज्यादा भीड़ न एकत्र करना, शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्तियों का ध्यान रखते हुए एवं कोविड -19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए किया जाएगा।
इस वर्ष उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह वेब कास्ट किया जाएगा, जिससे सभी रेलकर्मी जो कोविड-19 के कारण भाग लेने में सक्षम नहीं हैं वे सभी इस कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। 15 अगस्त को, उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में प्रातः 09:00 बजे से आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को सीमित अधिकारीगणों तथा कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 संबंधित सावधानियों के साथ भाग लिया जायेगा तथा इस कार्यक्रम का YouTube और facebook के माध्यम से ऑनलाइन प्रसारण भी किया जाएगा।
लाइव टेलीकास्ट के लिए उत्तर मध्य रेलवे के आधिकारिक फेसबुक पेज और YouTube के लिंक www.youtube.com/CPRONCR का उपयोग किया जाएगा। YouTube का लिंक और फ़ेसबुक पेज North central railways ज़ोन के सभी रेलवे कर्मचारियों के साथ ही उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सेवित क्षेत्रों पर बड़े पैमाने पर SMS के माध्यम से प्रेषित किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के लगभग 60000 कर्मचारी जिन्होंने वर्तमान संकट के दौरान अथक परिश्रम किया है, तक पहुँचने के लिए, महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी का स्वतंत्रता दिवस संदेश भी उनके मोबाइल नंबरों पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेजा जाएगा।
उत्तर मध्य रेलवे के ग्वालियर-श्योपुर कलॉं के बीच चलने वाली 2 फीट नैरोगेज मैदानी इलाकों की एकमात्र नैरोगेज है। यह 200 किलोमीटर की नैरोगेज लाइन अपने 28 स्टेशनों के माध्यम से 200 गांवों और कस्बों को जोड़ती है। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संचालित यह नैरोगेज सेवा इस क्षेत्र की जीवन रेखा है और इसकी सभी 08 दैनिक सेवाएं अति लोकप्रिय हैं। रेल सुविधाओं, गति और क्षमता में सुधार के लिए इस खंड के आमान परिवर्तन स्वीकृत है और भविष्य में इस् लाइन को ब्रॉड गेज (बीजी) में परिवर्तित कर दिया जाएगा। इस क्षेत्र की जनता को निर्बाध, तेज और आधुनिक रेल यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए इस् लाइन को कोटा जंक्शन तक विस्तारित भी किया जाएगा।
नैरोगेज की इस महत्वपूर्ण विरासत को संरक्षित करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा ग्वालियर-श्योपुर कलां नैरोगेज प्रणाली पर एक डॉक़्यूमेंट्री बनाई गई है। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित होने वाले 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान नैरोगेज प्रणाली पर बनी “छोटी रेल की बडी कहानी” डॉक़्यूमेंट्री को भी रिलीज़ किया जाएगा।
यह डॉक़्यूमेंट्री महाप्रबंधक श्री राजीव चौधरी तथा अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती ललिता चौधरी द्वारा रिलीज़ की जाएगी। इस डॉक्यूमेंट्री को भी YouTube पर अपलोड किया जाएगा और इसके लिंक को रेलवे कर्मचारी और लोगों के साथ बड़े पैमाने पर साझा किया जाएगा।