झांसी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को उनके ही घर में स्थानीय प्रशासन द्वारा नजर बन्द कर दिये जाने रोष जताते हुए जिला अधिवक्ता संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि अधिवक्ता प्रदीप जैन जिला बार संघ झांसी में पंजीकृत अधिवक्ता हैं, जिन्होंने अधिवक्ता हित में अनेक कार्य भी किये है और श्री जैन द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों के दौरान ही स्थानीय प्रशासन द्वारा भविष्य की आशंकाओं को देखते हुए उन्हें स्वयं के घर में भी नजर बन्द कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा नजर बन्द किये जाने के संदर्भ में किसी भी प्रकार के उचित कारणों के सम्बन्ध में अवगत नहीं कराया है। ऐसी स्थिति में श्री जैन व उनका परिवार काफी भयभीत है। श्री जैन को अकारण बगैर किसी विधिक तरीके से नजर बन्द कर दिये जाने के कारण अधिवक्ताओ में रोष का है। ज्ञापन में श्री जैन को स्वतन्त्र जीवन यापन की दृष्टि में उनके घर से पुलिस प्रशासन को हटाये जाने की मांग की गई है। इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश यादव, सचिव प्रणय श्रीवास्तव, डिवीजनल बार के पूर्व ‌सचिव मनीष श्रीवास्तव, राजेन्द्र शर्मा‌ सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।