– संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी ने खिलाड़ियों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया 

झांसी। बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज में महिला वालीबॉल टूर्नामेंट विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन सरावगी सचिव रामकिशन निरंजन व विवेक फ्रेंड्स वॉलीबॉल अकैडमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन व सचिव राजेश पटेल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा रहे जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुण प्रताप प्रमुख प्रचारक झांसी, अनुराग जिला प्रचारक झांसी, प्राचार्य डॉक्टर बाबूलाल तिवारी बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज, योगेश रिछारिया आदि मौजूद रहे। सर्वप्रथम स्वर्गीय विवेक निरंजन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि रवि शर्मा व अध्यक्ष संदीप सरावगी ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संदीप सरावगी ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि अभी से भविष्य में खेल के प्रति जो भी जरूरत पड़ती है उसके लिए वह खिलाड़ियों के साथ हैं, हर मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दीपावली की भाई दूज पर सौगात 55 करोड़ की बीमा पॉलिसी के बारे में भी अवगत कराया। सभी अतिथियों व खिलाड़ियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से संदीप सरावगी द्वारा लिया गया निर्णय का स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया। इस अवसर पर मनोज रेजा, धर्मेंद्र खटीक, साकेत गुप्ता, विकास पिपरिया, विशाल पिपरिया, राकेश अहिरवार, राजू सेन सहित संघर्ष सेवा समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।