झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट झांसी में 16 दिसम्बर को प्रात: 9.30 बजे से 17 बजे तक सेवा निवृत्त कर्मचारियों हेतु चिकित्सा स्मार्ट कार्ड (उम्मीद) पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिन सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने अभी तक चिकित्सा स्मार्ट कार्ड (उम्मीद) में अपना पंजीकरण नही कराया है वह इस शिविर में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके साथ ही 16 दिसम्बर को सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट में पेंशन अदालत का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमे सेवा निवृत्त रेल कर्मचारियों की पेंशन संबंधी सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।