झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात सहायक उप निरीक्षक विमल कुमार पाण्डेय व रेलवे चाइल्ड लाइन सदस्यों को गश्त के दौरान प्लेटफार्म नं0 2/3 पर 16 वर्षीय किशोर संदिग्धावस्था में खड़ा दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता सीता शरण शुक्ला पुत्र किशन बिहारी शुक्ला निवासी प्राईवेट बस स्टेन्ड के पास समन नगर महोबा उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि घरवालों द्वारा डांटे जाने से दुखी होकर वह घर से बिना बताये भाग कर झांसी स्टेशन पर आ गया। इस किशोर को प्रभारी निरीक्षक के आदेश से अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
इसी प्रकार उप निरीक्षक नितिन कुमार हमराह महिला आरक्षी उमा एवं चाइल्ड लाइन सदस्यों के साथ प्लेटफार्म नं 1 पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान 16 वर्षीय किशोरी संदिग्धावस्था में खड़ी दिखाई दी। पूछताछ में उसने अपना नाम व पता काल्पनिक पिंकी निवासी गोरखपुर उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि वह अपने मां के द्वारा डांटने से क्षुब्ध होकर घर से बिना बताये भागकर झांसी स्टेशन पर आ गयी हूं। इस किशोरी को प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया।