झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि गुना-बीना खंड पर आधारभूत संरचनाओं के विकास एवं अनुरक्षण कार्य के चलते गाडिय़ों का पूर्ण व आंशिक निरस्तीकरण एवं समय परिवर्तन किया जा रहा है। इसके तहत प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 14 दिसम्बर से 13 जनवरी पर पर 51607 बीना-गुना, 51608 गुना-बीना निरस्त रहेगी जबकि 51884 ग्वालियर-बीना व 51883 बीना-ग्वालियर गाड़ी बीना से गुना के मध्य निरस्त रहेगी, 12198 ग्वालियर-भोपाल व 12197 भोपाल-ग्वालियर गाड़ी भोपाल से गुना के मध्य निरस्त रहेगी। इसके अलावा 59342 बीना-नागदा जंक्शन गाड़ी बीना स्टेशन पर 1 घंटा 30 मिनट रिसेड्यूल किया गया है। यह गाड़ी बीना से 4 बजे के स्थान पर 5.30 बजे प्रस्थान करेगी।