झांसी। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन की ई एम एस 2 स्टोर ब्रांच झांसी में शाखा के अध्यक्ष कॉम शशी कपूर की अध्यक्षता में ए आई आर एफ के आवाहन पर एवम् एन सी आर एम यू के निर्देशन में धिक्कार दिवस नुक्कड़ सभा करके मनाया गया। सभा में स्टोर, विद्युत, लेखा, सी एम एल आर के साथी एवम् हैड क्वार्टर मंडल अध्यक्ष आर एन उपाध्याय, खेम चंद, कॉम आर पी शर्मा , ए पी किलेदार, हेमंत कुमार, विकास अवस्थी, आर पी सिसौदिया, संजय तिवारी, हरिश्चंद्र जी, नाहर सिंह मीना, मो याकूब, दिलीप राठौर, सुनील चौरसिया, मो हलीम, राम नरेश यादव, प्रीत कमल, अशोक कुमार, पी के गोस्वामी, भागवत, जाहिद, अंकित जैन, हेमंत सैनी, कैलाश, राधा रानी झा, रमजानी, वाल्टर, आदि उपस्थित रहे। संचालन शाखा सचिव जगत पाल सिंह यादव ने किया
इसी तरह शाखा टीआरएस डीजल ने एआईआरएफ के महासचिव कामरेड शिव गोपाल मिश्रा जी के फोन टेपिंग मामले को लेकर सुबह समय 8 से 9:30 बजे तक जबर्दस्त नारेबाजी तथा सभा का आयोजन किया गया। सभा में इजराइल की spyware ” Pegasus” के माध्यम से जासूसी करने का कार्य की “धिक्कार दिवस” के रुप मे घोर निन्दा करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। सभा मे राज कुमार शर्मा ,अयाज अहमद,अरुण दिक्षित, गौरव सेनगर प्रदीप पाल राम शरण,बिहारी लाल आदि उपस्थित रहे ।