झांसी। श्रावण मास के पहले सोमवार के दिन कसाई मंडी स्थित रठन की बगिया में बने प्राचीन शिव मंदिर पर भारी संख्या में भक्तजनों द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने मंदिर पहुंचकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया मंदिर के आसपास का संपूर्ण क्षेत्र बम भोले के जयकारों से गूंज रहा था। तत्पश्चात सदर विधायक रवि शर्मा मंदिर पर पहुंचे उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया, कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों भक्तों को प्रसाद वितरित कर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। मंदिर की महत्वता को बताते हुए अंचल अड़जरिया ने कहा यह भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है कुछ वर्ष पूर्व तक यह अतिक्रमण से घिरा हुआ था हिंदू जागरण मंच, राष्ट्रभक्त संगठन एवं अन्य संगठनों के सहयोग से 2017 में इसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया तब से लगातार सावन के हर सोमवार पर यहां भक्तों द्वारा विशेष पूजा अर्चना की जाती है। सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा हमारी संस्कृति में सावन मास का विशेष महत्व है सोमवार के दिन बड़ी संख्या में भक्त पूजा अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं श्रावण मास में भगवान शिव को धतूरा बेलपत्र और दूध चढ़ाने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं एवं भगवान अपने भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं। जलाभिषेक कार्यक्रम के दौरान हिंदू जागरण मंच एवं राष्ट्रभक्त संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रुप से महानगर अध्यक्ष श्रीराम नरवरिया, महामंत्री जयदीप खरे, राजीव गर्ग, अशोक अग्रवाल, मनोज वर्मा, छोटू कुशवाहा एवं मीडिया प्रभारी अतुल वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।