झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवँ वित्त के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सी बी सिंह के द्वारा वर्ल्ड सोशल साइंस ह्यूमन डेवलपमेंट एसोसिएशन के गठन की प्रक्रिया शुरू की। इसका मुख्य उद्देश्य विश्व स्तर पर शैक्षिक एवं अनुसंधान विकास के साथ सतत विकास रहा। इस वर्ल्ड सोशल साइंस ह्यूमन डेवलपमेंट एसोसिएशन वसुधा की प्रथम सभा का आयोजन किया गया । इस सभा के मुख्य अतिथि प्रोफेसर जे वी वैशंपायन कुलपति, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने कहा इससे अनुसंधान तथा साधनों के मोबिलाइजेशन में सहयोग मिलेगा तथा मानव का वास्तविक विकास होगा लोगों में खुशहाली एवं स्वस्थ जीवन जीने का मौका मिलेगा।
प्रोफेसर अशोक मित्तल कुलपति डॉ भीमराव अंबेडकर आगरा की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा इस तरह के संगठन की वास्तव में आवश्यकता है जो हॉलिस्टिक ग्लोबल स्पिरिचुअल इंट्रडिसीप्लिनरी एप्रोच के साथ कार्य कर सकें। इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ वीत्रिज सल्वाडोर लूसिया ब्राजील से इस कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ी। इस कार्यक्रम की विस्तृत नीति के बारे में चर्चा की।
प्रोफेसर सी बी सिंह की संयोजकता में सभा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया इस संघ की सभा में विभिन्न देशों के प्रतिभागियों विभिन्न देशों के भाग लिया। इसमें मुख्यतः भूटान, मालद्वीप, नेपाल बांग्लादेश, मयांमार, थाइलैंड, चाइना, सऊदी अरब रहे। डॉ अंकिता जैस्मिन लाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । इस सभा में विभाग के डॉ अमिताभ गौतम, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ गजाला अहमद, डॉ राधिका चौधरी, डॉ प्रियंका अग्रवाल, शिविका, बबीता, अंजली, जूही, संजय सिंह मिस्टर साबिर, प्रोफेसर खान द्वारा अपनी सहभागिता दर्ज कराई।