झांसी। उत्तर प्रदेश नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के प्रथम चरण में छुटपुट वाद विवाद व आरोप प्रत्यारोप के बीच झांसी जिले में गुरुवार को शांति पूर्वक 53.79 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला सूचना विभाग द्वारा जारी अधिकृत जानकारी के अनुसार मतदान समाप्त होने तक झांसी नगर निगम में 47. 19 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि नगर पालिका परिषद बरूआसागर में 72. 68, चिरगांव में 70. 19, गुरसरांय में 68. 05, मऊरानीपुर में 62. 99 और समथर में 69.91 प्रतिशत मतदान हुआ। नगर पंचायत बड़ागांव में 79. 83, नगर पंचायत एरच में 77. 22, नगर पंचायत गरौठा में 69. 58, नगर पंचायत कटेरा में 70. 85, नगर पंचायत मोंठ में 63.64 , नगर पंचायत रानीपुर में 71.15 प्रतिशत और नगर पंचायत टोडी फतेहपुर में 78.49 प्रतिशत मतदान हुआ है।

गौरतलब है कि इस चुनाव में नगर निगम में ईवीएम से तथा नगर पालिका परिषद और पंचायतों में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया गया। शाम छह बजे तक मतदान समाप्त होने तक बैलेट पेपर से होने वाले मतदान का प्रतिशत 69. 00 रहा।

6 बजे तक के मतदान परिणाम पर एक नजर

झांसी में लगभग 53.79 प्रतिशत हुआ मतदान

झांसी नगर निगम, वोटर 458032 , 216153 वोट डाले गए , प्रतिशत 47.19

बरुआसागर, वोटर 21925 , डाले गए वोट 15935, प्रतिशत 72.68

चिरगांव वोटर 14024 , वोट डाले गए 8943 प्रतिशत 70.19

गुरसराय वोटर 22850 , वोट डाले गए 15549 प्रतिशत 68.05

मऊरानीपुर वोटर 53747, वोट डाले गए 33854, प्रतिशत 62.99

समथर वोटर 19262 , वोट डाले गए 13466,प्रतिशत 69.91

बड़ागांव वोटर 7827 , डाले गए 6248 प्रतिशत 79.83

एरच वोटर 7951 , वोट डाले गए 6140,प्रतिशत 77.22

गरौठा वोटर 9157, वोट डाले गए 6371 ,प्रतिशत 69.58

कटेरा वोटर 6439, वोट डाले गए 4562,प्रतिशत 70.85

मोठ वोटर 11176, वोट डाले गए 7112,प्रतिशत 63.64

रानीपुर वोटर 15963 वोट डाले गए 11357 प्रतिशत 71.15

टोडी फतेहपुर वोटर 9476, वोट डाले गए 7438 प्रतिशत 78.49

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी रविंद्र कुमार , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षण राजेश एस सहित अन्य अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए मतदान प्रक्रिया/व्यवस्था का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की सकुशल, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर जनपद झांसी के समस्त प्रशासनिक अधिकारी पुलिस अधिकारी सहित मतदान प्रक्रिया से जुड़े अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी।