Jhansi । पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी मोहम्मद इमरान द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन परिसर में थाना जीआरपी झांसी के पुलिस कर्मियों को बॉडी वोर्न कैमरा धारण कराकर विभिन्न ड्यूटियों हेतु रवाना किया गया।
इससे पहले इन सभी कर्मियों को पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी द्वारा जीआरपी पुलिस लाइन झांसी में 1 घण्टे का बॉडी वोर्न कैमरा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
बॉडी बोर्न कैमरा का संचालन तथा जीआरपी मुख्यालय द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों ( SOP ) की जानकारी दी गयी । बॉडी वोर्न कैमरा के डाटा ट्रॉन्सफर व रिकॉर्डिंग मेन्जिमेन्ट के संबन्ध में चिन्हित कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

बताया गया कि यह कैमरा एक अत्याधुनिक उपकरण है , जिसमें HD ऑडियो वीडियो , फोटो रिकॉडिंग की सुविधा उपलब्ध है तथा कम प्रकाश में नाइट रिकॉडिंग भी संभव है । इन बॉडी बोर्न कैमरों को सर्कुलेटिंग एरिया , प्लेटफॉर्म डियूटी तथा स्कॉर्ट डियूटी में लगे कर्मचारियों को आवंटित किया गया है ।

बॉडी वोर्न कैमरा के लाभ :  बॉडी बोर्न कैमरा के उपयोग से पुलिस एवं आम नागरिकों के बीच बेहतर संवाद तथा सहयोग की प्राप्ति होगी । जीआरपी की डियूटियों अधिक पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्वों का निर्धारण भविष्य के लिए विवेचना में साक्ष्य संकलन व प्रस्तुतीकरण ।  दैनिक गश्त , पैट्रोलिंग , चैकिंग आदि में की गयी कार्यवाही का डिजीटल संरक्षण अधिकारियों द्वारा समय – समय पर वीडियो रिकॉर्डिंग के द्वारा फीडबैक देना है।