झांसी। राजस्व टीम ने शनिवार को स्टांप चोरी के आरोप में झांसी में सीपरी बाजार स्थित होटल एंब्रोसिया को सील कर दिया।

तहसीलदार डॉ लालकृष्ण के मुताबिक होटल एंब्रोसिया के मालिक रमेश चंद्र राय ने हंसारी में वर्ष 2019 में जमीन खरीदी थी। जमीन खरीद में उन्होंने सर्किल रेट के मुताबिक लगभग दो करोड़ रुपये कम के स्टांप लगाए। जांच-पड़ताल में स्टांप चोरी का मामला पकड़ में आया। इसके बाद भू स्वामी के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर करीब आठ माह पूर्व आरसी जारी कर दी गई। आरसी जारी होने के बाद भी भू-स्वामी की ओर से राजस्व जमा नहीं कराया गया। इसके बाद शनिवार को नायब तहसीदार देवेंद्र की अगुवाई में राजस्व महकमा भू-स्वामी रमेश चंद्र के स्वामित्व वाले होटल एंब्रोसिया पहुंच गया। राजस्व कर्मियों ने राजस्व चोरी के आरोप में होटल को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान संग्रह अमीन आलोक, बृजेंद्र सिंह समेत पुलिस बल मौजूद रहा।