– अनुराग शर्मा ने झाँसी ललितपुर को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया – बीएल वर्मा

झांसी। चौथे चरण का मतदान पूर्ण होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने पांचवें में चरण की तैयारी पूर्ण करने के लिए जुट गई पार्टी द्वारा लगातार बड़े नेताओं का प्रवास विभिन्न लोकसभा क्षेत्र में लगाया जा रहा है इसी संदर्भ में आज केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार बीएल वर्मा का झांसी प्रवास रखा गया था इस दौरान उन्होंने रक्सा मंडल में आयोजित “मतदाता जागरूकता अभियान” में सम्मिलित होकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की| इसी क्रम में, भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने आज कचहरी परिसर ,झांसी में अधिवक्ताओं के बीच जनसंपर्क के दौरान 20 मई को सभी अधिवक्ता बंधु से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की तथा चिरगांव नगर में घर घर जाकर जोरदार जनसंपर्क किया|

“मतदाता जागरूकता अभियान” में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ,भारत सरकार बीएल वर्मा ने कहा कि इस चुनाव में झाँसी की जनता को तीन हैट्रिक लगानी हैं। पहली श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। दूसरी उत्तर प्रदेश से सपा बसपा और कांग्रेस को तीसरी बार साफ करना है और तीसरी हैट्रिक अनुराग शर्मा को दूसरी बार सांसद बनाना है। इंडी गठबंधन भाजपा के खिलाफ लड़ रहा है और उनके जीतनी की कोई संभावना नहीं है लेकिन यदि ये जीत भी जाएं तो उनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा इंडी गठबंधन के एक नेता ने कहा है कि एक.एक बर्ष सभी नेता प्रधानमंत्री बनेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अनुराग शर्मा ने झाँसी ललितपुर को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया. अंत में उन्होंने अनुराग शर्मा को भारी बहुमत से विजयी बना कर आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

“मतदाता जागरूकता अभियान” में अनुराग शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सपा के गुंडे गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर लेते थे प्रदेश में गुंडों, माफियाओं का राज था। जनता परेशान थी लेकिन जनता ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया राज समाप्त करके गरीबों की जमीन को मुक्त कराया और विकास की गंगा बहाई है। पहले उत्तर प्रदेश में देसी कट्टे बनाने की फैक्ट्रियां चलती थीं लेकिन आज डिफेंस कॉरिडोर में तोप के गोले बन रहे हैं। आज झांसी ललितपुर में शांति का वातावरण है हमारी झांसी अब औद्योगिक दृष्टि से विकसित होने जा रही है, बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं केन बेतवा जैसी परियोजनाएं बुंदेलखंड को नए अवसर प्रदान कर रही है।

विधायक राजीव सिंह ने कहा कि जनता के जोश और उमंग को देखकर यह स्पष्ट हो जाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रचंड बहुमत से तीसरी बार देश की सत्ता संभालने जा रहे हैं। अब ये भी तय हो गया कि अनुराग शर्मा फिर से सांसद बनने वाले है। अधिवक्ताओं के बीच जनसंपर्क के दौरान विधायक रवि शर्मा ने कहा कि झांसी के अधिवक्ताओं का भारतीय जनता पार्टी के प्रति स्नेह रहा है और इस बार भी पूर्ण आशा है कि भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करेंगे।

“मतदाता जागरूकता अभियान” में पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष ,मनोज कुमार राजपूत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ,अशोक राजपूत ,बंटी राजा बुंदेला पूर्व पार्षद ,जिला पंचायत सदस्य रोहित लोधी जवाहर राजपूत विधायक गरौठा ,विनोद नायक बबीना विधानसभा प्रभारी ,मंडल अध्यक्ष अरविंद राजपूत ,अशोक सरासर ,संतोष खरे , भूपेंद्र सिंह परमार , पुष्पेंद्र सिंह चौहान चरण सिंह चौहान , आकाश राजपूत, रविंद्र राजपूत , अरविंद राजपूत, देवतुल्य भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे |

अधिवक्ताओं के बीच जनसंपर्क के दौरान विधायक रवि शर्मा विधायक जवाहर सिंह राजपूत मुकेश मिश्रा शैलेंद्र प्रताप सिंह हनुमंत सिंह नरवरिया ,संतोष सिंह चौहान ,राजीव नायक , राजेन्द्र रायकवार ,विकास शर्मा (विक्की)रामकिशन कुशवाहा, राकेश कुशवाहा विशेष पाठक सुरेश भार्गव गिरवर सिंह हेमन्त गाडगे,जिनेन्द्र कुमार अग्रवाल,राम नायक,हरिहर सिंह गौर ,सियाराम प्रजापति राम नायक संजय देव शर्मा, छोटेलाल वर्मा प्रभात शर्मा संजय बबेले विशाल सोनी,अखिलेश मिश्रा महेश नारायण वर्मा, रंजनी जैन उदय सोनी दीपक गौतम ओमकार व्यास,समीर तिवारी सुबोध लिखधारी आशोक पटेरिया बंशीधर सैनी ,सुभाष राय दिनेश मिश्रा,रामकुमार खरे,रामविहारी झारखरिया विकास नगरिया, तेज सिंह जादौन संदीप भदोरिया पवन मिश्रा आदि अधिवक्ता गण रहे !

चिरगांव मंडल में सांसद अनुराग शर्मा के साथ विधायक रश्मि आर्य विधायक राजीव सिंह ,जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ,एमएलसी रमा निरंजन, पूर्व विधायक कृष्ण पाल राजपूत राज,कांतेश वर्मा, राजेश पाल, हेमंत गुप्ता ,जगदीश कुशवाहा ,करुणेश बाजपेई ,उमाशंकर राजपूत ,दिलीप शिवहरे ,अखिलेश बाजपेई ,अनुज राम जी, प्रमोद सिंह, भवानी गुप्ता, राजू पाठक ,बिरजू कुशवाहा, पवन कुशवाहा ,बालकिशन ,जयप्रकाश ,ओमप्रकाश, रमाकांत नीखरा ,मनोज कुशवाहा ,रवि विनोद साहू ,विश्वरी काका ,मुनीम जी महाराज आदि उपस्थित रहे।