बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं मनपुरा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ एमओयू
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं मनपुरा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड झांसी के बीच एमओयू से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि एवं कृषि से जुड़े अन्य विभागों के छात्रों को मशरूम के उत्पादों पर आधारित स्टार्टअप शुरू करने में सहायता मिलेगी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे ने इस अवसर पर कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र मेहनत सील है अगर उन्हें उद्यमिता के अवसर प्रदान किए जाएं तो वह बुंदेलखंड का आर्थिक परिदृश्य बदल सकते हैं। इस प्रकार के एमओयू से छात्रों को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फॉर्म पर ही प्रायोगिक जानकारी प्राप्त हो सकेगी। मनपुरा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा कि वह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ही पूर्व छात्र रहे हैं। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्रों का सहयोग करने में उन्हें हार्दिक प्रसन्नता होगी। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद शोध सेल  के निदेशक प्रोफेसर एसपी सिंह, वनस्पति विभाग के सहायक आचार्य डॉ राजेश पाण्डेय  एवं पत्रकारिता विभाग के सहायक आचार्य डॉ कौशल त्रिपाठी उपस्थित रहे।