झांसी। झांसी रेल मंडल यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य निरंतर प्रयासरत है | इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के मार्गदर्शन में झांसी रेल मंडल के 21 स्टेशनों पर 39 ATVMs (आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) में से 26 के स्थान पर नयी आधुनिक स्मार्ट कार्ड युक्त मशीन संस्थापित करायी गयीं है |

इन नई मशीनों के संस्थापन से आम जनता को टिकट खरीदने में कैशलेस सुविधा का लाभ तो प्राप्त होगा ही टिकट खरीदने के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में परेशान नहीं होना पड़ेगा। इससे पैसों व समय की बचत भी होगी I नयी ATVM मशीनों का संस्थापन झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, बाँदा, ललितपुर, मुरेना, चित्रकूटधाम कर्वी, महोबा, हरपालपुर, डबरा, दतिया, उरई, पुखरायां, टीकमगढ़, दुरियागंज, महाराजा छत्रसाल स्टेशन छतरपुर एवं खजराहा में किया गया है, शीघ्र ही शेष लोकेशन हेतु नयी ATVM मशीन उपलब्ध होंगी |

ATVM मशीन के इस्तेमाल की विधि

• सर्वप्रथम मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक/पाली प्रभारी बुकिंग ऑफिस से स्मार्ट कार्ड प्राप्त करें, स्मार्ट कार्ड 70 रु. मूल्य का प्राप्त होगा जिसमे 50 रू. कार्ड का मूल्य तथा 20 रु. टिकट खरीद हेतु उपलब्ध होंगे, इसके उपरान्त कार्ड होल्डर अपनी स्वेच्छा से रु. 20 से 50 के गुणक में रु.9500 तक का रिचार्ज करवा सकता है I रिचार्ज की गयी राशी की वैद्यता रिचार्ज की तारीख से एक साल तक होगी तथा प्रत्येक रिचार्ज पर 05 प्रतिशत का अतिरिक्त यात्रा मूल्य भी प्राप्त होगा I

• उपरोक्त विषय में अधिक जानकारी हेतु ATVM मशीन के निकट सूचना पट एवं मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक/पाली प्रभारी बुकिंग ऑफिस से संपर्क स्थापित किया जा सकता है I

उपरोक्त मशीन से टिकट प्राप्ति हेतु 05 आसान चरण निम्नानुसार हैं :

1-स्मार्ट कार्ड को रीडर पर रखे एवं भाषा का चयन करें I

2-टिकट प्रकार का चयन करेंI

3-यात्रा टिकट बुकिंग हेतु गंतव्य स्टेशन को मानचित्र से या जल्दी बुकिंग या अन्य स्टेशन विकल्प से चुनें I

4-यात्रा विवरण का विकल्प चुनें एवं वयस्क/बच्चों की संख्या तथा ट्रेन टाइप का चयन करें I

5-भुगतान का विकल्प चुनें एवं टिकट प्राप्त करें I