झांसी। झाँसी व्यापार मंडल उ.प्र. के अध्यक्ष संतोष साहू ने संयोजक राघव वर्मा के संयोजन एवं चेयरमैन मनमोहन गेड़ा, संजय अग्रवाल , प्रभारी राजू बुक सेलर, महामंत्री नीरज स्वामी, कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज की गरिमामय उपस्थिति में झाँसी व्यापार मंडल उ. प्र. की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सोहन मोदी, दीपक व्यास, दिनेश वर्मा को संरक्षक श्री उमाशंकर रिंकू वर्मा (सभासद) श्री राजेंद्र सिंह कुशवाहा (राजू) एवं श्री प्रमोद कुशवाहा जी को उपाध्यक्ष एवं घनश्याम मोदी, श्री मुकेश साहू, श्री संतोष महाजन, श्री चंद्रकांत सरावगी, श्री पवन साहू को मंत्री पद पर मनोनीत किया समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया अंत में आभार व्यापारी नेता चौधरी फिरोज ने व्यक्त किया