झांसी। 22 अगस्त को लगभग 11.00 बजे रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, हमराह प्राची मिश्रा उप निरीक्षक प्रशिक्षु प्राची मिश्रा व आरक्षक विजय शर्मा को दौराने गस्त झाॅसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नं0 2 पर पर 10 वर्षीय नाबालिक बालक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला। पूछ-ताछ करने पर उक्त नावालिग बालक ने अपना नाम साहिल पुत्र भरत ठाकुर निवासी- सीपरी बाजार उ.प्र बताया। बालक ने बताया कि उसके पापा अक्सर बीमार रहते हैं इसलिए घर की जिम्मेदारी निभाने व पापा के इलाज के लिए कुछ काम धन्धा तलाशने मुम्बई जाना चाहता है। उक्त बच्चे को समझा-बुझाकर थाना रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लाया गया और इसकी जानकारी देने पर प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत ने रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी की टीम को बुला कर उक्त नाबालिग बच्चे को तैयार सुपुर्दगीनामा के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु सही सलामत सुपुर्द किया गया।