झांसी। उमरे के झांसी स्टेशन पर रेल यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए उमरे के झांसी मंडल में झांसी स्टेशन पर एक नए व अभिनव उपक्रम की शुरुआत सोमवार से शुरू हो जाएगी। इसके तहत यात्रियों द्वारा यात्रा के दौरान अपने साथ ले जाने वाले सामान/बैग को सैनिटाइज करने की सुविधा सशुल्क झांसी रेलवे स्टेशन पर शुरू कर दी जायेगी।
झांसी स्टेशन पर मुख्य प्रवेश द्वार के पास सामान/बैग सैनिटाइजर स्वचालित टनल मशीन लगाई गई है। बताया गया है कि यह मशीन अल्ट्रावायलेट किरणों से सामान/बैग को सेनीटाइज करती है। इसके जरिए एक बैग/सामान 15 से 20 सेकेंड में सैनिटाइज हो जाएगा। बैग/सामान सैनिटाइजेशन की सुविधा प्रति बैग/सामान रु. 10 की दर से उपलब्ध होगी। यह सुविधा यात्रियों के लिए पूरी तरह स्वैच्छिक है।