अभाविप के व्यापक छात्र संपर्क अभियान में छात्रों ने दिया सुझाव, नई शिक्षा निति का किया समर्थन
झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत द्वारा 21 से 23 अगस्त तक चले व्यापक छात्र संपर्क अभियान 2020 के झांसी महानगर इकाई द्वारा 12,904 छात्रों से संपर्क किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और विभाग के संगठन मंत्री अजय यादव ने बताया की संपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में विद्यार्थियों की समस्याओं और उनके सुझावों को जानना था। अधिसंख्य विद्यार्थियों का मानना है शिक्षा की ऑनलाइन प्रणाली बहुत अधिक कारगर नहीं है। विशेषकर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। छात्रों ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग कर शैक्षणिक संस्थान खोले जाने चाहिए। जिससे छात्र सुचारू रूप से पठन-पाठन कर सके। सुप्रीम कोर्ट ने भी नीट और जेईई की परीक्षा के संबंध में निर्णय दिया है कि कोरोना के चलते विद्यार्थियों का एक वर्ष बर्बाद नहीं किया जा सकता। महानगर मंत्री जया श्रीवास्तव ने कहा कि हाल ही में आई नई उच्च शिक्षा नीति का भी अधिकतर छात्रों ने समर्थन किया। छात्रों ने संपर्क अभियान में बताया की मल्टी एंट्री और एग्जिट से ऐसे छात्रों को फायदा होगा जिन्हें किसी कारणवश अपनी शिक्षा बीच में एक दो वर्ष के लिए छोड़नी पड़ती है। एकेडमिक बैंक योजना भी छात्र हित में है। मातृभाषा को प्रमुखता, प्रशिक्षण और प्रायोगिक शिक्षा प्रणाली से छात्र निश्चित ही लाभान्वित होंगे। प्रांत उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता ने बताया कि व्यापक संपर्क अभियान अपने उद्देश्य में सफल रहा। छात्रों से प्राप्त सुझावों से संगठन और सरकार को अवगत कराया जाएगा। अभियान के अंतर्गत झाँसी के विभाग संगठन मंत्री अजय यादव, प्रांत उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता, महानगर मंत्री जया श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रमुख अजय शंकर तिवारी और महानगर उपाध्यक्ष डॉ कौशल त्रिपाठी के नेतृत्व में 323 कार्यकर्ताओं ने छात्रों से संपर्क किया। इसमें प्रमुख रूप से डॉ श्रीहरी त्रिपाठी, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ अरविंद श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, समरेन्द्र प्रताप, अमृत राज पटेल, मनेन्द्र गौर, वेद श्रीवास्तव, तरुण खत्री, अजय चौरसिया, पंकज शर्मा, शादाब खान, जयवर्धन मिश्रा, संस्कृति गिरवासिया, मोनिका वर्मा, अंजलि कुशवाह, साक्षी तिवारी शामिल रहीं.