झांसी। शनिवार को झांसी रेल मंडल अंतर्गत डबरा-सोनागिर के बीच 12050 गतिमान एक्सप्रेस के इंजन में लगा पिंटो पक्षी टकराने पर स्पार्किंग जलकर टूट गया। ट्रेन दिल्ली से झांसी आई रही थी।

दरअसल, शनिवार की दोपहर 12 बजे ट्रेन नंबर 12050 गतिमान एक्सप्रेस डबरा से सोनागिर-झांसी की तरफ बढ़ रही थी, तभी रास्ते में दूसरे ट्रैक पर दौड़ रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने देखा कि गतिमान एक्सप्रेस के इंजन के पिंटों से तेज स्पार्किंग होकर धुआं निकल रहा है। यह घटना पटरियों के पास खड़े एक प्वाइंट्स मैन ने भी देख कर अधिकारियों को सूचना दी। मालगाड़ी के लोको पायलट ने मामले की जानकारी झांसी कंट्रोल को दी। इस पर ओएचई लाइन को बंद कर दिया गया।

ओएचई में करण्ट बंद होने से गतिमान एक्सप्रेस सोनागिर स्टेशन पर खड़ी हो गई। इसके बाद जांच पड़ताल करने पर पता लगा कि पिंटो से कोई पक्षी टकरा गया था, जिससे स्पार्किंग होकर धुआं निकलने लगा। उपकरण जलकर टूट गया। बाद में इंजन के आगे लगे पिंटो की मदद से ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। इस घटनाक्रम से ट्रेन आधा घंटा से अधिक विलम्बित रही।