– रेल, संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने किया प्रयागराज का दौरा आधारभूत संरचना विकास और पुनर्विकास योजनाओं पर चर्चा
प्रयागराज। रेल, संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए कहा कि यह सबसे बड़े धार्मिक समागम कुंभ को सेवित करने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण स्टेशन है । उन्होंने कहा कि भविष्य का स्टेशन मंत “विरासत भी विकास भी” की थीम पर आधारित होगा।

रेल, संचार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को प्रयागराज में मीडिया से बातचीत करते हुए उक्त जानकारी दी। वह प्रातः विशेष ट्रेन से प्रयागराज जं. पहुंचे। स्टेशन पर पहुंचने के बाद मंत्री ने प्रयागराज जंक्शन पुनर्विकास योजना, प्रयागराज जंक्शन लेआउट और प्रयागराज में समग्र रेल नेटवर्क के विषय में जानकारी प्राप्त की। प्रमोद कुमार महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे और मोहित चंद्र डीआरएम/प्रयागराज ने मंत्री को स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं तथा योजनाओं के बारे में अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने स्टेशन परिसर का भ्रमण कर सभी सुविधाओं और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने यात्रियों की सुविधा, भोजन की व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई और यात्रियों की सुगम आवाजाही सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।     इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्टेशन पर साफ-सफाई और यात्री सुविधाओं की तारीफ की। उन्होंने प्रयागराज जंक्शन के पुनर्विकास की आवश्यकता के बारे में बोलते हुए कहा कि यह सबसे बड़े धार्मिक समागम कुंभ को सेवित करने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण स्टेशन है । स्टेशन के भविष्य के स्वरूप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भविष्य का स्टेशन मंत “विरासत भी विकास भी” की थीम पर आधारित होगा। उन्होंने आगे कहा कि कोविड और ओमीकोर्न की स्थिति को ध्यान में रखकर मशीनीकृत लॉन्ड्री जैसी कोविड पूर्व सुविधाओं को बहाल किया जाएगा।
इसके बाद मंत्री ने उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे के रेल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में माननीय मंत्री ने कहा कि दायित्वों का निर्वहन करते समय जिन तीन बातों को ध्यान में रखा जाना चाहिए, वो हैं “राष्ट्र प्रथम, सर्वदा प्रथ”, “अंत्योदय” और “सामाजिक सद्भाव”। बैठक में प्रयागराज जंक्शन की यार्ड रीमॉडलिंग, आरओबी/आरयूबी के निर्माण आदि सहित प्रयागराज क्षेत्र के प्रमुख आधारभूत संरचना कार्यों पर चर्चा की गई। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रयागराज क्षेत्र में रेलवे के विकास पर भी गहन चर्चा की।