झांसी । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में श्री अजय कुमार तहसीलदार झांसी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया! उक्त अवसर पर वरिष्ठ गांधीवादी नेता उपाध्यक्ष राजेंद्र रेजा पूर्व मंडल प्रवक्ता राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव अनवर अली उपस्थित रहे!
अरविंद वशिष्ठ अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने किसानों की समस्या पर वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान खाद की कमी को लेकर परेशान है प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये और किसानों को यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए!
अन्ना जानवर की समस्या से मुक्ति दिलाई जाए!
प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत एकमुश्त जमा राशि पर विद्युत कनेक्शन देने की बात सरकार ने कही थी किसानों ने जैसे तैसे धनराशि जुटाकर एकमुश्त राशि जमा कर पंजीकृत करा लिया लेकिन अब योजना बंद होने की बात कहकर उन्हें कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है उन्हें अविलंब कनेक्शन दिए जाएं!












