रेसुब डिटेक्टिव विंग झांसी व आरपीएफ पोस्ट बाॅदा द्वारा एजेन्ट को 6 पर्सनल यूजर आईडी व भविष्य की यात्रा के 8 टिकिट सहित गिरफ्तार 
झांसी/बांदा (बुुंदेेलखंड)। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/प्रयागराज व मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/झांसी के निर्देशन में मुख्यालय से प्राप्त संद्धिग्ध पर्सनल यूजर आई0डी0 *(Computerbanda)* की जाॅच हेतु 25 अगस्त को निरीक्षक डिटेक्टिव विंग झांसी एस0एन0पाटीदार के नेतृत्व में प्र0आ0 रामेश्वर सिंह, आ0 अरुण सिंह राठौर डिटेक्टिव विंग झांसी व रे0सु0ब0 पोस्ट बाॅदा उ0नि0 एस0के0पाण्डेय हमराह आ0 जय प्रकाश कनौजिया के साथ नरैनी एसबीआई बैंक के पास स्थित *राजेश आॅनलाइन कम्युनिकेशन* नामक दुकान पर पहुॅचे जहाॅ उक्त दुकान पर एक व्यक्ति संजय गुप्ता पुत्र बलिराम प्रसाद गुप्ता निवासी सुभाष नगर नरैनी जि0 बाॅदा उ0प्र0 को अपनी आईआरसीटीसी की ऐजन्ट आई0डी0 *(icsceg168850)* के अलावा 06 पर्सनल यूजर आईडियों पर रेल यात्रा टिकिट बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया, जिसका ब्यौरा निम्न हैः-

*पर्सनल यूजर आई0डी0*
01- sharif_11
02- dgupta006
03- shubh_7080
04- lenss
05- Computerbanda
06- BAKKU
07- icsceg168850 (Agent ID)

*पर्सनल यूजर आई0डी0 से प्राप्त टिकिटों का ब्यौराः-*
भविष्य की यात्रा के *08 टिकिट मूल्य रु 16957/-*
पूर्व की यात्रा के 28 टिकिट मूल्य रु. 34464/-
कुल टिकिट 36 व मूल्य 51421/-

*जप्त सामग्रीः-*
लैप्टाप, प्रिन्टर, मोबाइल वीवो कम्पनी व रु. 860/- नगद।

*काम करने का ढंगः-*
कोविड-19 में कम ट्रेनों के संचालन पर प्रति व्यक्ति रु. 200/- से 300/- अधिक लेकर बड़े पैमाने पर लाभ कमाने के चलते अपनी 06 पर्सनल यूजर आई0डी0 पर टिकिट बनाकर बेचना।

*कृत कार्यवाहीः-*
उक्त आरोपी के विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट बाॅदा पर अ0क्र0 103/20 अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट में प्रकरण पंजीकृत किया गया।