रे0सु0ब0 डिटेक्टिव विंग झांसी व आरपीएफ पोस्ट बांदा द्वारा एक आईआरसीटीसी एजेन्ट 15 पर्सनल यूजर आईडी व भविष्य की यात्रा के 14 टिकिट सहित गिरफ्तार
झांसी/बांदा (बुुंदेेलखंड)। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/प्रयागराज व मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0/उ0म0रे0/झांसी के निर्देशन में मुख्यालय से प्राप्त संद्धिग्ध पर्सनल यूजर आई0डी0 *(shivamonlinenaraini)* की जाॅच हेतु 25 अगस्त को निरीक्षक डिटेक्टिव विंग आरपीएफ झांसी एस0एन0पाटीदार के नेतृत्व में आ0 दीपक कुमार डिटेक्टिव विंग झांसी व रे0सु0ब0 पोस्ट बाॅदा उ0नि0 के0के0 पाण्डेय, आ0 रमेश चन्द्र पटेल व आ0 रमेश चन्द्र मीणा के साथ नरैनी एसबीआई बैंक के पास स्थित शिवम आॅन लाइन नामक दुकान पर पहुॅचे जहाॅ उक्त दुकान पर श्याम बिहारी साहू पुत्र इन्द्र पाल निवासी इन्द्र नगर नरैनी जि0 बाॅदा उ0प्र0 को अपनी आईआरसीटीसी की ऐजन्ट आई0डी0 के अलावा 15 पर्सनल यूजर आईडियों पर रेल यात्रा टिकिट बेचते गिरफ्तार किया गया। उससे मिली पर्सनल यूजर आई0डी0 ब्यौरा निम्न हैः-
*पर्सनल यूजर आई0डी0*
01- anshika116
02- anshika118
03- anshika119
04- Nisar120
05- shivam7003
06- shivam7005
07- shivamonline
08- shivamonlinenaraini
09- shya1000
10- SHYAM1001
11- shyamram01
12- shyamram02
13- shyamram09
14- VIMAL200
15- 38237
16- icsceg148504 (Agent ID)
*पर्सनल यूजर आई0डी0 से प्राप्त टिकिटों का ब्यौराः-*
भविष्य की यात्रा के *14 टिकिट मूल्य रु 44206/-*
पूर्व की यात्रा के 1389 टिकिट मूल्य रु. 1838459/-
कुल टिकिट 1403 व मूल्य 1882365/-
*जप्त सामग्रीः* –
लैप्टाप, प्रिन्टर, मोबाइल वीवो कम्पनी व रु. 1500/- नगद।
*काम करने का ढंगः-*
कोविड-19 में कम ट्रेनों के संचालन पर प्रति व्यक्ति रु. 200/- से 300/- अधिक लेकर बड़े पैमाने पर लाभ कमाने के चलते अपनी 15 पर्सनल यूजर आई0डी0 पर टिकिट बनाकर बेचना।
*कृत कार्यवाहीः-*
उक्त आरोपी के विरुद्ध रे0सु0ब0 पोस्ट बाॅदा पर अ0क्र0 102/20 अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट में प्रकरण पंजीकृत किया गया।










